आतंकवाद के सफाए के लिए एक्शन मोड में पुलिस, श्रीनगर-पुलवामा में कई जगहों पर ली तलाशी; आपत्तिजनक सामाग्री जब्त
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के सफाए के लिए पुलिस ने श्रीनगर और पुलवामा जिलों में कई जगहों पर तलाशी ली। राजबाग पुलिस स्टेशन में पिछले साल प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दर्ज एक मामले के सिलसिले में तलाशी ली गई है। तहरीक-ए-हुर्रियत के सदस्य बशीर अहमद भट व मोहम्मद अशरफ के घरों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भट के घर से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का सफाया करने के लिए पुलिस ने गुरुवार को श्रीनगर और पुलवामा जिलों में कई जगहों पर तलाशी ली। अलगाववादी और आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए पुलिस एक्शन मोड में हैं।
अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर पुलिस ने एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) कोर्ट से वारंट प्राप्त करने के बाद गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की चल रही जांच के सिलसिले में तलाशी ली।
उन्होंने कहा कि राजबाग पुलिस स्टेशन में पिछले साल प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दर्ज एक मामले के सिलसिले में तलाशी ली गई है।
शीर अहमद भट और मोहम्मद अशरफ के घरों की तलाशी ली
पुलिस ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की उपस्थिति में तहरीक-ए-हुर्रियत के सदस्य बशीर अहमद भट उर्फ पीर सैफुल्लाह, मोहम्मद अशरफ के घरों की तलाशी ली।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान भट के घर से इस मामले की जांच से संबंधित पुस्तकें, लेटरहेड, पर्चे तथा पत्र सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। उन्होंने बताया कि उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार मजिस्ट्रेट तथा स्वतंत्र गवाह की उपस्थिति में इन्हें जब्त किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।