Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐतिहासिक होगा 19 अप्रैल का दिन, कश्मीर से कन्याकुमारी तक जुड़ जाएगा रेल मार्ग; श्रीनगर के लिए दौड़ेगी वंदे भारत

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 09:21 PM (IST)

    Train to Kashmir 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटड़ा रेलवे स्टेशन से कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन मार्ग कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल मार्ग का सपना साकार करेगा। यूएसबीआरएल परियोजना के तहत 70 साल में यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ है। इस ट्रेन के स्टेशन कटड़ा रियासी संगलदान बनिहाल काजीगुंड अनंतनाग और श्रीनगर होंगे।

    Hero Image
    कटड़ा से श्रीनगर स्टेशन के लिए दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस (जागरण- ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। Train to Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल का सपना सच हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 19 अप्रैल को कटड़ा रेलवे स्टेशन (वैष्णो देवी) से कश्मीर (Katra to Kashmir Vande Bharat) तक के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बीजेपी नेता रविंदर रैना ने इसे लेकर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल मार्ग को जोड़ देगा और कश्मीर तक रेल का सपना पूरा हो जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कश्मीर के लोगों के लिए एक महान उपहार है। 19 अप्रैल लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन (Train to Kashmir Inauguration Date) होगा। ज्ञात हो कि कश्मीर तक ट्रेन लाने के लिए यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट कई चरणों में करीब 70 साल में पूरा हुआ है।

    क्या है USBRL प्रोजेक्ट

    उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत कश्मीर तक रेल मार्ग स्थापित करना था। इसके अंतर्गत उधमपुर से कश्मीर तक कुल 272 किमी लंबी रेल लाइन को पूरा करना था। इस प्रोजेक्ट को 1994-95 में मंजूरी दी गई थी। परियोजना की अनुमानित लागत 37,012 करोड़ रुपये थी।

    कई चरणों में पहुंची कश्मीर तक ट्रेन

    • पहला फेज: 118 KM, काजीगुंड से बारामूला, चार अक्टूबर, 2009

    • दूसरा फेज: 25 KM, उधमपुर से कटड़ा, जुलाई, 2014

    • तीसरा फेज: 48 KM, बनिहाल-संगलदान, फरवरी, 2024

    • चौथा फेज: 46 KM, संगलदान-रियासी, जून, 2024

    • पांचवा फेज: 17 KM, रियासी से कटड़ा, जून, 2024 के बाद तीन महीनों में हुआ पूरा।

    यह भी पढ़ें- Train to Kashmir: इंतजार खत्म... 70 साल का सपना साकार, 19 अप्रैल से कश्मीर के लिए दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

    कटड़ा से कश्मीर तक दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

    19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधमपुर रेलवे स्टेशन से देश की अत्याधुनिक सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस (Kashmir Vande Bharat Express Train) ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह उद्घाटन जम्मू तवी से किया जाना था। लेकिन यह स्टेशन अभी निर्माणाधीन है, इसलिए यह ट्रेन उधमपुर से रवाना की जाएगी। शुरुआत में वंदे भारत एक्सप्रेस की सर्विस कटड़ा से कश्मीर तक मिलेगी। लेकिन बाद में इसका विस्तार जम्मू तक कर दिया जाएगा।

    क्या होंगे स्टेशन?

    दिल्ली से कटड़ा रेलवे स्टेशन तक मौजूदा समय में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाता है। जिसके स्टेशन- दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा होते हैं। वहीं, कटड़ा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत के स्टेशन कुछ इस प्रकार रहेंगे।

    • कटड़ा
    • रियासी
    • संगलदान 
    • बनिहाल 
    • काजीगुंड (Qazigund)
    • अनंतनाग (Anantnag)
    • श्रीनगर (Srinagar)

    यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस से महज तीन घंटे में पहुंचें कश्मीर, 19 अप्रैल से एफिल टावर से भी ऊंचे पुल पर दौड़ेंगी ट्रेन