'बेहद खूबसूरत, बार-बार आना चाहूंगी', कश्मीर की खूबसूरती की दीवानी हुईं Miss World Karolina Bielawska
Miss World Karolina Bielawska Kashmir Visit कैरोलिना लोगों विशेषकर युवतियों के आकर्षण का केंद्र रहीं। गौरतलब है कि कैरोलिना ने वर्ष 2021 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। कैरोलिना एक टेलीविजन प्रेजेंटर सामाजिक कार्यकर्ता यूएन मैसेंजर आफ पीस तथा गुडविल एमबेस्डर भी हैं। कैरोलिना बिलावस्का ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कश्मीर बेहद खूबसूरत है। मैं यहां बार-बार और परिवार के साथ आना चाहूंगी।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर: अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में हर क्षेत्र में बदलाव देखने को मिल रहा है। विकास हो, खेल-कूद, निवेश या सांस्कृतिक गतिविधियां, कश्मीर आगे कदम बढ़ा रहा है। कश्मीर की हसीन वादियां केवल बालीवुड को ही नहीं, विश्व सुंदरियों को भी धरती के स्वर्ग की तरफ खींच रही हैं।
सोमवार को मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) व कई विश्व सुंदरियां कश्मीर के एक दिन के दौरे पर पहुंचीं और यहां के प्रसिद्ध स्थानों की सैर के साथ स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। यह पहली बार है जब विश्व सुंदरियां कश्मीर के दौरे पर आई हैं।
रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन व पीएमई एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित इस दौरे में कैरोलिना के साथ मिस वर्ल्ड अमेरिका श्रीसेनी, मिस वर्ल्ड केराबियन एमी पेन्ना, मिस वर्ल्ड इंडिया सेनी शट्टी तथा मिस वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन की सीईओ व चेयरपर्सन जूलिया मोरली भी आई हैं।
विश्व सुंदरियों ने हजरतबल दरगाह व गोपादरी पर्वत पर स्थित शंकराचार्य मंदिर में माथा टेका और डल झील की खूबसूरती को भी निहारा। उन्होंने एक स्थानीय पांच सितारा होटल में खाना खाया और कुछ स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की।
कैरोलिना लोगों विशेषकर युवतियों के आकर्षण का केंद्र रहीं। गौरतलब है कि कैरोलिना ने वर्ष 2021 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। कैरोलिना एक टेलीविजन प्रेजेंटर, सामाजिक कार्यकर्ता, यूएन मैसेंजर आफ पीस तथा गुडविल एमबेस्डर भी हैं।
विश्व सुंदरियों ने यहां किसी समारोह में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उनका यह दौरा इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले मिस वर्ल्ड के 71वें संस्करण के संदर्भ में था। सूत्रों की मानें तो उनके इस दौरे का मक्सद जम्मू कश्मीर के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना, यहां की खूबसूरती और शांत माहौल को विश्व के सामने लाना और यहां की युवतियों को ब्यूटी कांटेस्टों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना था।
कश्मीर बेहद खूबसूरत, बार-बार आना चाहूंगी
कश्मीरी परिधान पहने मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कश्मीर बेहद खूबसूरत है। मैं यहां बार-बार और परिवार के साथ आना चाहूंगी। पूरे विश्व के लोगों को यहां घूमने आना चाहिए। यहां की मेहमानवाजी भी खूब है। वहीं, अन्य विश्व सुंदरियां भी कश्मीरी परिधान में नजर आईं।
मिस वर्ल्ड जैसे इवेंट करवाने के लिए कश्मीर उपयुक्त
पीएमई एंटरटेनमेंट के चेयरपर्सन जमील सैदी ने कहा कि कश्मीर का माहौल और खूबसूरती मिस वर्ल्ड जैसे इवेंट करवाने के लिए उपयुक्त है। यहां का पर्यटन विभाग और सरकार सहयोग करे तो हम मिस वर्ल्ड का एक इवेंट कश्मीर में भी करवाना चाहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।