Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra पर आए कर्नाटक निवासी की मौत, अब तक तीन श्रद्धालुओं की गई जान

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 07:15 PM (IST)

    अमरनाथ यात्रा में कर्नाटक से आए एक 69 वर्षीय श्रद्धालु की बालटाल बेस कैंप के पास मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार वह अचानक बेहोश हो गए थे। यात्रा के दौरान यह तीसरी मौत है। इससे पहले दो और श्रद्धालुओं की हृदयघात और बेहोश होकर गिरने से मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    अमरनाथ यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य शिविर स्थापित किए गए हैं।

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। श्री बाबा अमरनाथ की वार्षिक अमरनाथ यात्रा में देश भर से आने वाले शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। पहलगाम व बालटाल के मार्ग से पवित्र गुफा में विराजमान बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रोजाना सैंकड़ों श्रद्धालु जा रहे हैं। इसी बीच कर्नाटक के बेंगलुरु से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए आए 69 वर्षीय श्रद्धालु की मंगलवार को जिला गांदरबल में बालटाल बेस कैंप के पास बेहोश होने के बाद मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान कर्नाटक के बेंगलुरु निवासी आरएस मंजूनाथ पुत्र स्वर्गीय आर शिवैया के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि वाहन पार्किंग क्षेत्र के पास वह अचानक बेहोश हो गया। वहां खड़े लोगों व उसके सहयोगियों ने उसे तुरंत चिकित्सा के लिए बालटाल बेस अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।

    गत तीन जुलाई से आरंभ हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान यह तीसरी मौत है। इससे पहले 6 जुलाई को उत्तर प्रदेश पंतनगर के रहने वाले राकेश कुमार पुत्र शहनरावण सोनी की हृदयघात से मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, पहले छह दिन में ही 1 लाख पार हुई श्रद्धालुओं की संख्या

    जिला गांदरबल में पहुंचने पर जैसे ही राकेश कुमार ने यात्रा आरंभ की उसने सीने में तेज दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे पहले गांदरबल जिला अस्पताल ले जाया गया। परंतु जब उसे वहां आराम नहीं मिला तो उसे विशेष उपचार के लिए SKIMS सौरा रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने जान दे दी।

    इसी तरह 4 जुलाई को शेषनाग बेस कैंप में बेहोश होकर गिरने से उत्तर प्रदेश से आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के लखमीपुर खीरी निवासी दिलीप श्रीवास्तव के रूप में हुई। वह 38 दिवसीय तीर्थयात्रा के दूसरे दिन शेषनाग बेस कैंप में बेहोश होकर गिर गया था। श्रीवास्तव को तुरंत शेषनाग बेस कैंप अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

    श्रद्धालुओं की मौत की इन घटनाओं के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर यात्रियों को सलाह दी कि वे स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की भी लापरवाही न बरतें। किसी भी तरह की शिकायत होने पर नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में सूचित करें और अपने स्वास्थ्य की पूरी जांच करवाएं।

    यह भी पढ़ें- Jammu News: पीड़िता को 12 साल बाद मिला इंसाफ, छेड़छाड़ मामले में आरोपी को छह माह की हुई सजा

    स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित व सफल बनाना ही प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। जम्मू आधार शिविर भगवती नगर से लेकर पवित्र गुफा तक के यात्रा मार्ग पर सैंकड़ों स्वास्थ्य शिविर स्थापित किए गए हैं। श्रद्धालु बिना हिचक उनका लाभ हासिल करें। हर शिविर में डॉक्टरों के साथ योग्य पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।