Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में आफत के बादल तो छटे, बिजली नहीं होने से अंधेरा कायम, मरम्मत कार्य में जुटा बिजली निगम

    जम्मू में मौसम साफ होने के बाद भी बिजली संकट बरकरार है। कई इलाके पिछले तीन दिनों से अंधेरे में डूबे हैं जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बिजली विभाग मरम्मत कार्य में जुटा है लेकिन कई क्षेत्रों में अभी भी आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। लोग निजी जनरेटर का सहारा लेने को मजबूर हैं।

    By anchal singh Edited By: Rahul Sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    जेपीडीसीएल ने बिजली ढांचे को नुकसान की बात कही है, जिससे बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू में आफत के बादल तो छटे हैं लेकिन बिजली नहीं होने से जिंदगी अभी भी पटरी पर नहीं लौट पाई। पिछले तीन दिनों से जम्मू व आसपास के दर्जनों इलाके अंधेरे में डूबे हुए हैं। हालांकि बिजली निगम युद्धस्तर पर मरम्मत व बहाली के कार्य में जुटा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई इलाकों में विगत सोमवार देर शाम के बाद से बंद हुई बिजली आज तक नहीं लौटी। जगती, नगरोटा, कट्टल बट्टाल, ठंडापानी, धौंथली, मैरा मांदरियां, चौकी चौरा, बल्ली गुल्लाबा, परगवाल 1 व 2 और सुुंगल रिसीविंग स्टेशन में वीरवार शाम तक बिजली गुल थी।

    विभाग ने अगले कुछ घंटों में आपूर्ति बहाल करने का दावा तो किया है। ऐसे ही ग्रेटर कैलाश में पिछले 72 घंटों से लोग अंधेरे में हैं। सैनिक कालोनी में पिछले 40 घंटों से बिजली गुल है। पंजतीर्थी के कुछ इलाके मंगलवार से अभी तक अंधेरे में डूबे हुए हैं। शहर के शास्त्री नगर के कुछ मुहल्लों में भी पिछले 15 घंटों से आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।

    यह भी पढ़ें- 'हम हमेशा डर के साय में नहीं रह सकते', सीएम उमर बोले- वर्ष 2014 के बाद लागू बाढ़ प्रबंधन योजना का आकलन जरुरी

    बाहुफोर्ट में करीब 20 घंटों बाद वीरवार शाम को बिजली आई तो जरूर लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर बाद कटौती जारी है। जम्मू दक्षिण के कई मुहल्ले पिछले 48 घंटों से बिना बिजली के हैं। शहर के कर्ण नगर, कुंजवानी, बाईपास, उत्तम नगर, अमर कालोनी तालाब तिल्लो में बिजली बंद है।

    कुछ समय के लिए बिजली चमक तो जरूर रही है लेकिन टिक नहीं रही। त्रिकुटा नगर, नानक नगर, गांधीनगर, डिग्याना, गंग्याल में भी 5 से 10 घंटे की कटौती हो रही है। पुराने शहर में पिछले 20 घंटों बाद बहाल हुई बिजली टिक नहीं रही।

    लोग परेशान है। तवी नदी किनारे गुज्जर नगर, निक्की तवी समेत आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिन से बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है। कुल मिलाकर पूरा जम्मू संभाग ही बिजली कटौती का संताप सहने को मजबूर है।

    वहीं जम्मू पावर डिस्ट्रिब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड का कहना है कि जम्मू संभााग में बिजली ढांचे को खासा नुकसान पहुंचा है। संभाग में एक हजार से ज्यादा बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं और हजारों की संख्या में बिजली के खम्भे व अन्य संबंधित ढांचे को क्षति हुई है।

    यह भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi Yatra लगातार तीसरे दिन भी स्थगित, मलवा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी, जानें कम शुरू होगी यात्रा

    कइयों ने लगाए प्राइवेट जनरेटर

    पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं आने के चलते लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर बंद हो चुके हैं। ऐसे में कई लोगों ने प्राइवेट जनरेटर लाकर गुजारा करना शुरू किया है। विभिन्न टैंट हाउस वालों से प्रति घंटे अथवा दिन के हिसाब से यह जनरेटर लोग घरों, छोटे प्रतिष्ठानों में लगाकर गुजारा करने को मजबूर हैं।

    गांधीनगर के रहने वाले विमल शर्मा, सैनिक कालोनी के सुशील महाजन ने बताया कि मजबूर होकर उन्होंने अब जनरेटर घर में लगाया है। इसके लिए किराया तो लगेगा लेकिन घर में बीमार बुजुर्ग और बच्चों की हालत को देखते हुए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- जम्मू का 65 वर्ष पुराना गांधीनगर अस्पताल नहीं रहा सुरक्षित, तेज भूकंप का एक झटका नहीं सह सकती इमारत