Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JKSCERT 8th Class Result 2024 Out: आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी, करीब एक लाख 75 हजार छात्रों ने दिए एग्जाम

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 07:39 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर शिक्षा विभाग के तहत आने वाले जम्मू कश्मीर स्टेट काउंसिल ऑफ एजूकेशनल रिसर्च एंड ट्र्रेनिंग्स (JKSCERT 8th Class Result 2024 Out Hindi News ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा विभाग की आठवीं का परीक्षा परिणाम जारी।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। (Jammu Kashmir Hindi News) जम्मू कश्मीर शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी हो गया। इस परीक्षा का आयोजन जम्मू कश्मीर स्टेट काउंसिल ऑफ एजूकेशनल रिसर्च एंड ट्र्रेनिंग्स की ओर से किया गया था। जिसमें प्रदेश भर के 1,74,385 ने परीक्षा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के 88668 जबकि कश्मीर के 85717 बच्चों ने दी परीक्षा

    काउंसलि के निदेशक प्रो. परीक्षित सिंह मन्हास ने बताया कि पिछले शिक्षा सत्र से पूरे प्रदेश में एक साथ परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। एक सामान शिक्षा सत्र के तहत आठवीं कक्षा की परीक्षा दूसरी बार प्रदेश भर में एक साथ ली गई थी और इस परीक्षा में जम्मू के 88668 जबकि कश्मीर संभाग के 85717 बच्चों ने परीक्षा दी।

    परीक्षा में 'ए प्लस' से लेकर 'डी ग्रेड' पाने वाले सफल

    परिणाम में बच्चों का मूल्यांकन किया गया और पोजीशनों की बजाए बच्चों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड दिए गए। परीक्षा में ए प्लस से लेकर डी ग्रेड तक प्राप्त करने वाले बच्चे सफल घोषित किए गए। जबकि ई ग्रेड प्राप्त करने वाले बच्चों को दोबार अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: कल जम्मू- रियासी लोकसभा सीट पर मतदान, EVM मशीन लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए कर्मचारी

    विभिन्न स्कूलों में बनाए गए 25 सौ परीक्षा केंद्र 

    इस परीक्षा में जम्मू जिले (Jammu News) के 16587 बच्चे बैठे थे। प्रदेश भर में आयोजित हुई इस परीक्षा के लिए विभिन्न स्कूलों में 25 सौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें जम्मू संभाग में 1597 जबकि कश्मीर संभाग में 903 परीक्षा केंद्र बने थे।

    आठवीं कक्षा की परीक्षा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत बने स्वरूप के तहत ली गई थी जिसमें बच्चों का मुल्यांकन किया गया था। परिणाम घोषित करते हुए काउंसिल की ओर से बच्चों का मेरिट नहीं जारी किया गया।

    यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू, श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन रास्तों पर लगाएगा 55 चिकित्सा केंद्र