Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JK Lok Sabha Election 2024: बैठकों में उलझी कांग्रेस, प्रत्याशी लेकर चुनाव प्रचार में आगे बढ़ चली भाजपा

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 11:53 AM (IST)

    JK Lok Sabha Election 2024 जम्‍मू कश्‍मीर में कांग्रेस बैठकों में उलझी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रत्‍याशियों को लेकर आगे बढ़ गई है। भाजपा ने ऊधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा सीट से डॉ. जितेंद्र सिंह को लगातार तीसरी बार उतारा है और वह 21 मार्च को नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं। इस सीट पर सबसे पहले 19 अप्रैल को मतदान होना है। जबकि नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।

    Hero Image
    प्रत्याशी लेकर चुनाव प्रचार में आगे बढ़ चली भाजपा

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। आइएनडीआइ गठबंधन की अहम घटक कांग्रेस अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पाने से चुनाव प्रचार में पिछड़ती नजर आ रही है। उम्मीदवारों की घोषणा के नजरिये से देखें तो जम्मू-रियासी और ऊधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा सीट से भाजपा ने 20 दिन पहले दो मार्च को ही अपने प्रत्याशी सार्वजनिक कर दिए थे। इस लिहाज से कांग्रेस अपना प्रत्याशी जनता के बीच ले जाने में भाजपा के मुकाबले 20 दिन तो पीछे रह ही गई है और वह अब तक बैठकों में ही उलझी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने जितेंद्र सिंह को तीसरी बार मैदान में उतारा 

    इतना ही नहीं, जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी और बसपा भी अपने प्रत्याशी उतार चुकी है, किंतु कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपने प्रत्याशी का इंतजार है। भाजपा ने ऊधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा सीट से डॉ. जितेंद्र सिंह को लगातार तीसरी बार उतारा है और वह 21 मार्च को नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं। इस सीट पर सबसे पहले 19 अप्रैल को मतदान होना है। जबकि, नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।

    निर्दलीय उम्‍मीदवार ने भी भरा पर्चा

    शुक्रवार को बसपा के उम्मीदवार अमित कुमार व एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी पर्चा भर दिया। 26 मार्च को गुलाम नबी आजाद की डीपीपीएपी के प्रत्याश्याी जीएम सरूरी भी नामांकन कर देंगे। बची कांग्रेस है और उसके लिए महज पांच दिन बचे हैं। अब देखना है कि कांग्रेस कब प्रत्याशी घोषित करती है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: गुलाम नबी आजाद मांगेंगे 'बाल्टी' के लिए वोट, निर्वाचन आयोग से मिला DPAP को चुनाव चिह्न

    कांग्रेस इस सीट पर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए चौधरी लाल सिंह को उम्मीदवार बनाने पर माथापच्ची कर रही है। हालांकि, उन्हें टिकट मिलना लगभग तय है। औपचारिक घोषणा न होने से पार्टी के कार्यकर्ता खुल कर प्रचार नहीं कर पा रहे हैं और उनके लिए प्रचार के दिन भी घटते जा रहे हैं।

    कांग्रेस की चुनावी तैयारियां बैठकों तक सीमित

    यही हाल, जम्मू-रियासी लोकसभा सीट पर है। कांग्रेस की चुनावी तैयारियां बैठकों तक सीमित हैं। पिछले दिनों रमण भल्ला को इस सीट पर टिकट देने बात सामने आई थी, किंतु पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है, जबकि भाजपा दो मार्च को ही वर्तमान सांसद जुगल किशोर शर्मा को ही तीसरी बार टिकट दे चुकी है। इस सीट के लिए मतदान 26 अप्रैल को होना है। नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से चार अप्रैल तक चलेगी। इस पर भी कांग्रेस के चुनाव प्रचार ने रफ्तार नहीं पकड़ी है।

    ...तो चुनाव प्रचार में एक माह कम समय मिलेगा

    जम्मू संभाग की दोनों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारी देरी से घोषित होने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को कम समय में लंबी दौड़ लगानी पड़ेगी ताकि सभी क्षेत्रों को कवर किया जा सके।

    यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के महासमर में मुद्दा बना विधानसभा चुनाव, पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की भी उठी मांग

    बता दें कि ऊधमपुर लोकसभा क्षेत्र में कठुआ, ऊधमपुर के साथ चिनाब क्षेत्र के रामबन, किश्तवाड़ व डोडा जिले भी आते हैं। ये जिले पहाड़ी हैं और दूरदराज गांवों तक पहुंचना आसान भी नहीं होता। अगर आखिरी दिन कांग्रेस नामांकन कराती है तो तब तक भाजपा के मुकाबले चुनाव प्रचार करने में एक माह का समय खो चुकी होगी।

    ...भाजपा स्टार चुनाव प्रचारक लाने की तैयारी में

    उधर, भाजपा के कार्यकर्ता अपना प्रत्याशी मिलने से पूरे उत्साह के साथ प्रचार पर देखे जा रहे हैं। खुद डॉ. जितेंद्र सिंह और जुगल किशोर शर्मा पूरी ताकत से लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं। भाजपा अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक भी लाने की तैयारी में हैं। एक दिन पहले डॉ. जितेंद्र सिंह ने जब नामांकन किया था तो कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए द ग्रेट खली को लाया गया था।

    भले ही उम्मीदवपारों की घोषणा न हुई हो, लेकिन पार्टी के स्तर पर प्रचार जारी है। हम जमीनी सतह पर मजबूत पार्टी हैं। भाजपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। ऐसे में पार्टी जम्मू संभाग की दोनों सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। भाजपा, देश में कांग्रेस की राह में बाधाएं डालकर इस पार्टी को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती। -रविंद्र शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता

    जम्मू संभाग में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में भाजपा का व्यापक प्रचार जोरों पर हैं। आने वाले कुछ दिनों में भाजपा के स्टार प्रचारकों के दौरे भी जोर पकड़ लेंगे। दोनों सीटों पर भाजपा की पकड़ बहुत मजबूत है। कांग्रेस इन सीटों को लेकर असमंजस की स्थिति में है, उम्मीदवारों की घोषणा में देरी इसका सीधा सबूत है। -रविंद्र रैना, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष