Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ों पर भी पहुंच रही टेलिकॉम कनेक्टिविटी, बौद्ध गांव सुमचम में स्थापित हुआ JIO टावर; अब आसानी से कर सकेंगे फोन पर बात

    By AgencyEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 01:40 PM (IST)

    ऊंचाई वाले क्षेत्र पर स्थित बौध्द गांव को टेलिकॉम कनेक्टिविटी मिल गई है। कारगिल के नजदीक और प्रसिद्ध पद्दार नीलमणि खदान से सटे ऊंचाई वाले बौद्ध गांव सुमचम ( Buddhist village Sumcham) को टेलिकॉम कनेक्टिविटी ( Telecom connectivity) मिल गई है। डंगैल क्षेत्र में एक JIO मोबाइल टावर को स्थापित किया गया है। अब बिना किसी परेशानी के कनेक्टिविटी का आनंद उठाएंगे।

    Hero Image
    बौद्ध गांव सुमचम में स्थापित हुआ JIO टावर

    पीटीआई, जम्मू। Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में विकास की हवा चल रही। दूर-दराज के क्षेत्र और गांवों के लोग अब टेलिकॉम कनेक्टिविटी से जुड़ रहे हैं।

    इसी कड़ी में ऊंचाई वाले क्षेत्र पर स्थित बौध्द गांव को टेलिकॉम कनेक्टिविटी मिल गई है। कारगिल के नजदीक और प्रसिद्ध पद्दार नीलमणि खदान से सटे ऊंचाई वाले बौद्ध गांव सुमचम ( Buddhist village Sumcham) को टेलिकॉम कनेक्टिविटी ( Telecom connectivity) मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गांव के लोग भी फोन पर बात कर सकेंगे। डंगैल क्षेत्र में एक JIO मोबाइल टावर को स्थापित किया गया है।

    कनेक्टिविटी का आनंद उठा सकेंगे सुमचम के लोग

    अधिकारी ने कहा कि वीएसएटी टेक्नोलॉजी का उपयोग होने से अब डंगैल और उसके आसपास का पूरा क्षेत्र JIO नेटवर्क के जरिए बिना किसी परेशानी के कनेक्टिविटी का आनंद उठा रहा हैं।

    एलजी प्रशासन जम्मू-कश्मीर और जिला प्रशासन ने इस पहले से अलग-थलग क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की सुविधाओं को भी सुचारु किया।

    यह भी पढ़ें- साइबर ठगी का शिकार हु्ए जम्मू-कश्मीर के DGP, फेक वॉट्सएप प्रोफाइल बनाई और हड़पे लोगों से पैसे; आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

    फाइबर ऑप्टिक्स से जोड़ा जाएगा मोबाइल टावर

    मोबाइल टावर की स्थापना से इस ऊंचाई वाले क्षेत्र बौद्ध गांव सुमचम में दूरसंचार पहुंच मजबूत हो गई है। इससे सभी की प्रगति होगी।

    इसके अलावा, JIO अधिकारियों ने फाइबर ऑप्टिक्स के माध्यम से मोबाइल टावर को जोड़ने के बारे में भी कहा है। इसके जरिए लोगों को और बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'कब तक खोएंगे जवान, एक बार हो पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई'...बलिदानी बेटे का पार्थिव शरीर देख छलका पिता का दर्द