Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगी का शिकार हु्ए जम्मू-कश्मीर के DGP, फेक वॉट्सएप प्रोफाइल बनाई और हड़पे लोगों से पैसे; आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

    By naveen sharmaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 12:42 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन भी साइबर ठगों का निशाना बन गए हैं। एक ठग ने उनके नाम और तस्वीर के साथ एक वाट्सएप प्रोफाइल बना ली। आरोपी ने फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को मूर्ख बनाना शुरु कर दिया है। उसने फेक प्रोफाइल का सहारा लेकर कई लोगों से पैसों की भी उगाही की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    साइबर ठगी का शिकार हु्ए जम्मू-कश्मीर के DGP

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu Crime News: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन भी साइबर ठगों का निशाना बन गए हैं। एक ठग ने उनके नाम और तस्वीर के साथ एक वाट्सएप प्रोफाइल बना ली। आरोपी ने फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को मूर्ख बनाना शुरु कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी की प्रोफाइल से की पैसे की उगाही

    डीजीपी की फेक प्रोफाइल के सहारे साइबर ठग ने कई लोगों से कथित तौर पर पैसा भी उगाहा है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने पुलिस महाानिदेशक आरआर स्वैन के नाम पर हो रही ठगी की पुष्टि की।

    ठग ने बनाई  फर्जी वॉट्सएप प्रोफाइल

    स्वैन ने बताया कि किसी जालसाज ने पुलिस महानिदेशक के नाम और तस्वीर क के साथ एक फर्जी वॉट्सएप प्रोफाइल बनाया है। वह 998914128090 नंबर का इस्तेमाल कर रहा है। वह विभिन्न लोगों को संदेश भेज रहा है और उन्हें मूर्ख बना रहा है।

    यह भी पढ़ें- बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं पर गिरी बिजली विभाग की गाज, बिजली दर में हुई 15 प्रतिशत की वृद्धि; अगले महीने से होगा नियम लागू

    आरोपी की तलाश कर रही पुलिस 

    इसलिए सभी को सूचित किया गया है कि कोई भी उपरोक्त नंबर से आने वाली फोन काल या वॉट्सएप संदेश का जवाब न दे। इसके साथ किसी भी तरह का व्यवहार और लेन देन न करें । अगर यह जालसाज संपर्क करता है तो तुरंत निकटवती पुलिस स्टेशन या जम्मू और श्रीनगर स्थित साइबर पुलिस सेल में रिपोर्ट दर्ज कराएं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

    यह भी पढ़ें-  'कब तक खोएंगे जवान, एक बार हो पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई'...बलिदानी बेटे का पार्थिव शरीर देख छलका पिता का दर्द