Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, खराब मौसम को देखते हुए सरकार ने फैसला; अब तक 68 की मौत

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:32 AM (IST)

    जम्मू में खराब मौसम के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है। पिछले चार दिनों में बादल फटने की घटनाओं में 68 लोगों की मौत हो गई और 122 घायल हुए हैं। जम्मू संभाग में स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। मौसम विभाग ने 17 से 19 अगस्त तक भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।

    Hero Image
    खराब मौसम को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू में खराब मौसम से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पिछले 4 दिनों में बादल फटने की 3 घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 122 लोग घायल है। राज्य में खराब मौसम को देखते हुए जम्मू संभाग में स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने रविवार को खराब मौसम को देखते हुए जम्मू क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके मुताबिक, जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल यानी 18 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे।

    भारी बारिश का अलर्ट

    बता दें कि पिछले चार दिनों में किश्तवाड़ जिले के चिसोती गाँव और कठुआ जिले के जोध घाटी और जंगलोट इलाकों में बादल फटने की तीन घटनाओं में 68 लोगों की जान चली गई और 122 अन्य घायल हो गए। दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

    मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 19 अगस्त तक भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। संवेदनशील इलाकों में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन का अलर्ट भी जारी किया गया है। जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के कुछ हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

    14 अगस्त को किश्तवाड़ में मचैल माता मंदिर के रास्ते में आखिरी मोटर योग्य गांव चिसोती में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें 61 लोगों की मौत हो गई थी। 17 अगस्त को, कठुआ ज़िले में बादल फटने और भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Kathua Cloudburst: बादल फटने से 7 लोगों की मौत, सभी मृतकों को मिलेगी अनुग्रह राशि; CM उमर अब्दुल्ला ने की घोषणा