Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kathua Cloudburst: बादल फटने से 7 लोगों की मौत, सभी मृतकों को मिलेगी अनुग्रह राशि; CM उमर अब्दुल्ला ने की घोषणा

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:34 PM (IST)

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ में बादल फटने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये घायलों को 1 लाख रुपये तक और क्षतिग्रस्त मकानों के लिए भी मुआवजा दिया जाएगा। यह सहायता एसडीआरएफ की सहायता के अतिरिक्त होगी।

    Hero Image
    कठुआ में बादल फटने से सात लोगों की मौत। फोटो जागऱण

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को एसडीआरएफ सहायता के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा कि इस सहायता का उद्देश्य तत्काल राहत प्रदान करना और प्रभावित परिवारों को अपना जीवन फिर से शुरू करने में सहायता करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू संभाग के कठुआ जिले में रविवार तड़के बादल फटने और भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच बच्चों सहित चार परिवारों के सात सदस्यों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

    पोस्ट में लिखा था कि मुख्यमंत्री ने कठुआ में हाल ही में हुए बादल फटने से प्रभावित लोगों के जीवन और संपत्ति के लिए गहरी चिंता व्यक्त करते हुए एसडीआरएफ सहायता के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

    इसमें कहा गया है कि प्रत्येक मृतक को 2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50000 रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए एक लाख रुपये, गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 50000 रुपये तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 25000 रुपये की धनराशि स्वीकृत की।