Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu News: Ragging रोकने के लिए जम्मू विश्वविद्यालय सख्त, बनाए गए रैगिंग विरोधी दस्ते; ऐसे होगी कार्रवाई

    By satnam singhEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 09:58 PM (IST)

    डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. प्रकाश अंथाल ने कहा कि रैगिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। रैगिंग पर पूरी तरह से अंकुश लगाया गया है। हमने कमेटियों का गठन किया है। इसमें एफआइआर दर्ज करने व विश्वविद्यालय से निलंबित करने के प्रावधान शामिल है।

    Hero Image
    रैगिंग रोकने के लिए जम्मू विश्वविद्यालय सख्त, कमेटियों का किया है गठन

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। रैगिंग की रोकथाम के लिए जम्मू विश्वविद्यालय पूरी तरह से सख्त है। पोस्ट ग्रेजुएट के नए अकादमिक सत्र 2023-24 की नई कक्षाएं लगने से पहले ही रैगिंग विरोधी दस्ते बना दिए गए है। विश्वविद्यालय ने कैंपस में 18 जगहों को चिन्हित कर पूरे कैंपस को कवर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें विभाग, कार्यालय, खेल मैदान हर तरह के आफिस को कवर किया गया है। हर एरिया या ब्लॉक के लिए बनाए गए दस्तों में टीचिंग व नान टीचिंग के पांच से दस सदस्य शामिल है जिनमें वरिष्ठ प्रोफेसर से लेकर अधिकारी शामिल है।

    दस्ते नई कक्षाओं का करेंगे औचक दौरा

    इन दस्तों का कार्य नई कक्षाएं लगने के साथ ही औचक दौरे कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। पहले ब्लॉक या एरिया में प्रशासनिक ब्लॉक और वाइस चांसलर सचिवालय, दूसरे में कंट्रोलर विंग, परीक्षा हाल, तीसरे में स्टूडेंट वेलफेयर विभाग, सोशल साइंस ब्लॉक, ब्रिगेड राजेंद्र सिंह ऑडिटोरियम, सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज चौथे में लाइफ लर्निंग विभाग, रजिस्ट्रेशन क्षेत्र, पांचवें में इंग्लिश, हिंदी, डोगरी और संस्कृत है।

    यह भी पढ़ें- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री यदुगिरि यथिराजा मठ की शाखा का किया उद्घाटन, कही ये बात

    इसी के साथ छठे में बुद्धिस्ट स्टडीज, उर्दू, पंजाबी, लाइब्रेरी साइंस विभाग, सेंट्रल लाइब्रेरी, सातवें में ला स्कूल, एजुकेशन, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, वाडिया म्यूजियम, आठवें में दूरस्थ निदेशालय नौवें में फिजिकल एजुकेशन, जिमनेजियम हॉल, एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, यूनिवर्सिटी वर्क डिपार्टमेंट दसवें में गेस्ट हाउस, स्पोर्ट्स ग्राउंड, ग्यारहवें में मैथमेटिक्स, स्टैटिसटिक्स, जियोलॉजी, ज्योग्राफी और कैंटीन एरिया, बारहवें में जूलॉजी, बाटनी, कैंटीन एरिया, कैक्टस गार्डन और बोटैनिकल गार्डन हैं।

    यह भी पढ़ें- नशे के आतंक के खिलाफ एसआईए कर रही लगातार छापेमारी, पुंछ के इस इलाके में एक माह कई बार चला तलाशी अभियान

    सात ही 13 वें में केमिस्ट्री, पर्यावरण साइंस रिमोट सेंसिंग, 14 वें में होम साइंस, फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स स्कूल आफ बायोटेक्नोलॉजी, हेल्थ सेंटर और लैंडस्कैपिंग , 15 वें में कंप्यूटर साइंस, आईटी, बिजनेस स्कूल, स्कूल आफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट 16 वें में जम्मू यूनिवर्सिटी के आफ साइट कैंपस, 17 वें में नेहरू हॉल, विवेकानंद हॉस्टल, बाबा जीतो हॉस्टल, शहीद भगत सिंह हॉस्टल, ओल्ड कैंपस और 18 वें प्रियदर्शनी हास्टल, सरोजिनी नायडू गर्ल्स हॉस्टल आदि शामिल हैं।

    नए विद्यार्थियों के बेहतर वातावरण बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय वचनबद्ध

    डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. प्रकाश अंथाल ने कहा कि रैगिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। रैगिंग पर पूरी तरह से अंकुश लगाया गया है। हमने कमेटियों का गठन किया है। इसमें एफआइआर दर्ज करने व विश्वविद्यालय से निलंबित करने के प्रावधान शामिल है। रैगिंग विरोधी कमेटियों में दो दो वरिष्ठ विद्यार्थियों को दस्तों में शामिल किया जाता है। जम्मू विवि में रैगिंग की रोकथाम को लेकर बोर्ड भी लगाए गए हैं जिन पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर सहित सुरक्षा अधिकारी व अन्य संबंधी अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध है। नए विद्यार्थियों के बेहतर वातावरण बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय वचनबद्ध है।