Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नशे के आतंक के खिलाफ एसआईए कर रही लगातार छापेमारी, पुंछ के इस इलाके में एक माह कई बार चला तलाशी अभियान

    By bhopinder singhEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 08:14 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नशे के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है। स्टेट जांच एजेंसी ने पुंछ जिले के करमाडा क्षेत्र में एक माह के भीतर तीसरी बार तीन घरों में छापेमारी कर पूछताछ की। नारको टेररिस्ट को बढ़ावा दे रहे कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

    Hero Image
    नशे के आतंक के खिलाफ एसआईए कर रही लगातार छापेमारी

    संवाद सहयोगी, पुंछ। पुंछ जिले में नशे के आतंक को रोकने के लिए स्टेट जांच एजेंसी ने बुधवार को पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा पर सटे करमाडा क्षेत्र में एक माह के भीतर तीसरी बार तीन घरों में छापेमारी कर पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को एसआईए टीम ने मुहम्मद लिकात पुत्र मुहम्मद हुसैन निवासी करमाडा, सफदर हुसैन पुत्र मंजूर हुसैन निवासी करमाडा, मुहम्मद इकबाल पुत्र सलाम दीन निवासी करमाडा के घरों में नारको टेरीजम मामले की जांच करते हुए छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

    घुसपैठ करते हुए सुरक्षाबलों तीन को दबोचा था

    उल्लेखनीय है पुंछ 31 मई को नियंत्रण रेखा पर खडी करमाड़ा क्षेत्र से नियंत्रण रेखा से घुसपैठ करते हुए सुरक्षाबलों तीन स्थानीय नारको टेररिस्ट को हथियारों, गोला-बारूद और आईईडी विस्फोट सहित दबोचा था।

    तीनों से ड्रग्स पूछताछ के के बाद इनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ के दौरान इन के दो साथी लियाकत और सफदर इस मामले में शामिल थे और कई महीनों से वो विदेश में बैठ कर नारको टेररिस्ट को बढ़ावा दे रहे हैं और दोनों के खिलाफ 31 मई को एफआईआर दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ें- 'विपक्ष को डराने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही केंद्र सरकार', महबूबा मुफ्ती का भाजपा पर कड़ा प्रहार

    फरार आरोपियों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया

    इस मामले में 27 सितंबर 2023 शाम को स्टेट जांच एजेंसी ने इन आरोपियों के घरों पर छापेमारी कर दोनों के परिजनों से फरार आरोपियों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया था और उन के घरों पर नोटिस चिपका कर एसआईए मुख्यालय मीरा साहिब में पहुंचकर सफाई पेश करने के आदेश जारी किए गए थे।

    यह भी पढ़ें- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री यदुगिरि यथिराजा मठ की शाखा का किया उद्घाटन, कही ये बात

    वहीं, आत्मसमर्पण न करने की सूरत में संपत्ति जब्त करने की चेतावनी दी गई थी बुधवार दोपहर को एक बार फिर एसआईए की टीम ने इन आरोपियों के घरों पर छापेमारी कर परिजनों से पूछताछ कर घरों की तलाशी ली गई।