Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन मोड में जम्मू ट्रैफिक पुलिस, एओवरलोडिंग पर सख्ती, तीन दिन में 295 यात्री वाहनों के काटे चालान

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 04:12 PM (IST)

    जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन दिवसीय विशेष अभियान में 295 यात्री वाहनों का चालान किया। इनमें जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ई-बसें और जेकेआरटीसी की बसें भी शामिल थीं। यह अभियान मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत चलाया गया जिसमें ओवरलोडिंग करने पर प्रति यात्री 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

    Hero Image
    पुलिस ने यात्री सुरक्षा के लिए ओवरलोडिंग से बचने की सलाह दी है।

    जागरण संवादाता, जम्मू। ट्रैफिक पुलिस सिटी जम्मू ने माडिफाइड वाहनों के बाद अब ओवरलोडिंग के खिलाफ अभी अपना रवैया सख्त कर दिया है। जिले में तीन दिवसीय विशेष अभियान के दौरान 295 यात्री सेवा वाहनों के खिलाफ ओवरलोडिंग पर कार्रवाई करते हुए चालान किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित ई-बसें और जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (जेकेआरटीसी) की बसें भी शामिल हैं। अभियान के तहत विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर जोर दिया गया।

    यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे बड़े अभियान का हिस्सा है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत की गई।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में इस बार टेस्ट अधिक पर डेंगू के मामले आए कम, आने वाले दिनों में होगी चुनौती

    इसमें धारा 194-ए (अत्यधिक यात्री ढोना) के तहत वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र या रूट परमिट में निर्धारित सीमा से अधिक यात्रियों को ले जाने पर कार्रवाई का प्रावधान है। नियम के अनुसार प्रत्येक अतिरिक्त यात्री पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।

    ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि ओवरलोडिंग से वाहन की स्थिरता, ब्रेकिंग क्षमता और स्टीयरिंग नियंत्रण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

    यात्री सुरक्षा के लिए चालकों और वाहन मालिकों को वाहन की निर्धारित सीटिंग क्षमता का पालन करने की सलाह दी गई है। साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि वे पहले से भरे हुए वाहनों में सवारी न करें। ऐसी किसी भी घटना की सूचना ट्रैफिक पुलिस सिटी जम्मू को दी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- उमर सरकार को झटका, जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल कर सकते हैं विधानसभा सदस्यों को मनोनीत, केंद्र ने किया स्पष्ट