जम्मू श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक एडवाजरी का उल्लंघन, हिरासत में लिए तीन टैक्सी ड्राइवर, गाड़ियां भी की जब्त
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ने तीन टैक्सी चालकों को गिरफ्तार किया जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। वे यात्रियों से अधिक किराया वसूल रहे थे और पुलिस से बदसलूकी कर रहे थे। इसके अतिरिक्त अरनास-माहौर सड़क पर भूस्खलन के कारण यातायात बाधित हो गया है जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने कार्रवाई करते हुए तीन टैक्सियों को जब्त कर उनके चालकों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ट्रैक्सी चालकों पर उस समय की गई जब वे सोमवार के लिए जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का उल्लंघन करते हुए पाए गए।
एडवाइजरी के तहत केवल डाउन मूवमेंट (कश्मीर से जम्मू की ओर यातायात) की अनुमति थी। लेकिन सुबह करीब 10 बजे नगरोटा के जगटी (आईआईएम के पास) लगाए गए ट्रैफिक नाके पर तीन स्विफ्ट गाड़ियां को रोका गया। जांच में पाया गया कि ये गाड़ियां डोडा–किश्तवाड़ की ओर यात्रियों को ले जा रही थीं और उनसे तय किराए से अधिक वसूली भी की जा रही थी।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब चालकों से दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने न केवल नियमों का पालन करने से इंकार किया बल्कि पुलिस से बदसलूकी भी की। इसके बाद उन्हें तुरंत हिरासत में लेकर थाना नगरोटा पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- कुपवाड़ा के हारिल इलाके में पीलिया का प्रकोप: स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन पर लगाया जलाशय की सफाई न होने का आरोप
पकड़े गए टैक्सी चालक की पहचान गफूर निवासी भाला, गंदोह, आकिब हुसैन भट निवासी बेरवार, किश्तवाड़ और मोहम्मद तैयब निवासी छात्रू, किश्तवाड़ के रूप में हुई। तीनों की टैक्सियों को भी जब्त कर लिया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात परामर्श (ट्रैफिक एडवाइजरी) का सख्ती से पालन करें और अवैध टैक्सी चालकों से बचें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यातायात नियम तोड़ने या यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भूस्खलन से अरनास माहौर सड़क बाधित
अरनास–माहौर सड़क पर दामन क्षेत्र में सोमवार को बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क संपर्क बाधित हो गया। लगातार बारिश के कारण इस क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें- सज्जाद लोन ने CM Omar पर साधा निशाना, बोले- हाईवे पर सेब सड़ रहे हैं, सरकार का मूकदर्शक बने रहना कुछ न करना अपराध है
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मशीनों की सहायता से मलबा हटाया जाता है, लेकिन थोड़े समय बाद भारी मात्रा में पत्थर और मिट्टी फिर से सड़क पर गिर जाती है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है और लोगों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन और मशीनरी सड़क की मरम्मत में जुटी हुई है, लेकिन निरंतर भूस्खलनों के कारण समस्या बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।