Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान आंदोलन के चलते जम्‍मू-दिल्‍ली रेल लाइन बाधित, जालंधर सिंगल लाइन से भेजी गई ट्रेनें; जानें कितनी हुई रद्द

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 06:45 PM (IST)

    Jammu News पंजाब में किसान आंदोलन के चलते जम्‍मू से दिल्‍ली रेल लाइन बाधित हो गई। रेल यातायात के बाधित होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतर सभी रेलगाड़ियों को नकोदर जालंधर सिंगल रेल लाइन से भेजा गया। रेलगाड़ी संख्या 12426 जम्मू राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 12446 जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति रही। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 14646 जम्मू दिल्ली शालीमार को भी रद्द कर दिया गया।

    Hero Image
    किसान आंदोलन के चलते जम्‍मू-दिल्‍ली रेल लाइन बाधित

    जागरण संवाददाता, जम्मू: पंजाब के जालंधर कैंट में किसानों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में रेल लाइन रोके जाने से जम्मू से दिल्ली के बीच रेल यातायात बुरी तरह से बाधित रहा। वीरवार को जम्मू से दिल्ली के बीच चलने वाली पांच रेलगाड़ियों को रद्द रही जबकि कई रेलगाड़ियों के रूट में बदलाव कर उन्हें अपने गंतव्य की ओर भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यातायात के बाधित होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतर सभी रेलगाड़ियों को नकोदर जालंधर सिंगल रेल लाइन से भेजा गया।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: कुलगाम में पुलिस ने कि चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, 24 घंटे में ही गिरफ्तार हुए सभी आरोपित

    ये गाड़ियां हुई रद्द

    रेल प्रवक्ता के अनुसार जम्मू से रद्द होने वाली रेलगाड़ियों में रेल संख्या 12414 जम्मू अजमेर पूजा एक्सप्रेस रही। इसी प्रकार रेलगाड़ी संख्या 19226 जम्मू भगत की कोठी भी रद्द रही। रेलगाड़ी संख्या 12426 जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12446 जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति रही। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 14646 जम्मू दिल्ली शालीमार को भी रद्द कर दिया गया।

    कुछ को रोककर भेज दिया गया वापस

    वहीं, जम्मू से रवाना होने वाली रेलगाड़ी हावड़ा जम्मू, जम्मू बेगमपुरा, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-अंबेदकर नगर, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गांधी धाम जंक्शन, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी-पुरानी दिल्ली जम्मू मेल, श्री माता वैष्णो देवी कानपुर सेंट्रल, जाम नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस को आने व जाने दोनों तरफ से नकोदर और जालंधर रेलवे लाइन की ओर से रवाना किया गया।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में शेड में लगी भयानक आग, 74 भेड़-ब‍करियों की मौत; पढ़ें पूरा मामला

    इसके अलावा कई रेलगाड़ी संख्या 22705-06 जो तिरुपति बाला से जम्मू आने वाली हमसफर एक्सप्रेस को अंबाला रेलवे स्टेशन को रोक कर वहीं से वापस भेज दिया गया।