Jammu News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शेड में लगी भयानक आग, 74 भेड़-बकरियों की मौत; पढ़ें पूरा मामला
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आग लगने से 74 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। पूरा शेड जलकर खाक हो गया। हालांकि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मवेशी शेड वाला चोपन का है। अभी आग लगने के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

पीटीआई, जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक पशुशाला में आग लग गई। आग लगने से 74 बकरियों और भेड़ों की मौत हो गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार और गुरुवार की रात जिले के दचन इलाके में शेड में आग लग गई। पूरा शेड जलकर खाक हो गया। वहीं इसमें 74 भेड़-बकरियों ने अपनी जान गवां दी।
यह भी पढ़ें: दिलों की धड़कन बन रही आयुष्मान, इतने मरीज उठा चुके PM योजना का लाभ; World Heart Day पर जानें कुछ विशेष बातें
आग लगने का नहीं चल पाया कारण
हालांकि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मवेशी शेड वाला चोपन का है। अभी आग लगने के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।