Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Terror Attack: 'आज जम्मू के लोग आतंक से भयभीत हैं...', आतंकी हमलों पर PDP में आक्रोश; निकाला मार्च

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 04:05 PM (IST)

    Jammu Terror Attack जम्मू संभाग में आतंकी हमलों को लेकर पीडीपी ने आक्रोश जाहिर किया। पीडीपी ने केंद्र शासित प्रदेश में शांति बहाली के दावों को लेकर सरकार से सुरक्षा पर स्पष्टीकरण मांगा और मार्च निकाला। पीडीपी के अतिरिक्त महासचिव राजिंदर मन्हास ने संवाददाताओं से कहा कि हम वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू में खतरनाक सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती

    पीटीआई, जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पीडीपी ने केंद्र शासित प्रदेश में शांति बहाली के दावों को लेकर सरकार से सुरक्षा पर स्पष्टीकरण मांगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती नौ तारीख को जम्मू प्रांत के रियासी में शिवखोड़ी से आ रही एक बस पर आतंकियों ने हमला बोला। इस हमले में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जबकि 41 लोग घायल हो गए थे। वहीं इसके तीन दिन बाद दहशतगर्दों ने कठुआ और डोडा जिलों भी आतंक मचाया।

    इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान बलिदान हो गए। मंगलवार डोडा में हुए हमले में पुलिसकर्मी सहित कई जवान घायल हो गए थे।

    पीडीपी कार्यालय से निकाला विरोध मार्च

    पीडीपी के अतिरिक्त महासचिव राजिंदर मन्हास और प्रवक्ता एस वरिंदर सिंह सोनू के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी नगर स्थित पीडीपी कार्यालय से विरोध मार्च निकाला।

    प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े और अपने कार्यालय लौटने से पहले जम्मू-एयरपोर्ट रोड के पास कुछ देर के लिए धरना दिया। मन्हास ने संवाददाताओं से कहा कि हम वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू में खतरनाक सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। ये हमले सुरक्षा विफलता को दर्शा रहे हैं।

    जम्मू के लोग भयभीत हैं

    उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में शांति रही है। लेकिन संभाग में आतंकी हमले केंद्र सरकार के सामान्य स्थिति बहाल करने के दावों के बावजूद आतंकवाद के फिर से पनपने का संकेत देते हैं। मन्हास ने कहा कि यह किस तरह की सामान्य स्थिति है? जम्मू के लोग आतंक से भयभीत हैं।

    सरकार को अपनी गहरी नींद से जागना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद का सफाया हो।पीडीपी प्रवक्ता सोनू ने कहा कि पार्टी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़ी है।

    हालांकि, उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि एक तरफ सरकार दावा करती है कि अनुच्छेद 370 (2019 में) को हटाने के साथ आतंकवाद का सफाया हो गया है। लेकिन दूसरी ओर जम्मू में आतंकी हमले होते हैं। यह सरकार की विफलता है।

    यह भी पढ़ें- गलवान के चार साल: चीन को मुंह तोड़ जवाब देने वाले सैनिकों के अदम्य साहस को सलाम, तिरंगा फहराकर जांबाजों को किया याद

    comedy show banner
    comedy show banner