जम्मू में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर में स्कूटी सवार एमआर की मौत
जम्मू के गांधी नगर में एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय संदीप शर्मा की मौत हो गई। संदीप एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार रात हुई इस घटना में संदीप की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, जम्मू। गांधी नगर पुलिस थाने के नजदीक बीते मंगलवार देर रात को हुए एक सड़क हादसे में तीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे में मारा गया युवक संदीप शर्मा निवासी चट्ठा दवा कंपनी के साथ मेडिकल रिप्रजेंटेटिव एमआर का काम करता था।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। गांधी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यह हादसा बीते मंगलवार रात दस बजे के करीब गांधी पुलिस थाने के नजदीक बने एक पेट्रोल पंप के सामने पेश आया। 30 वर्षीय संदीप शर्म अपनी स्कूटी नंबर जेके02सीपी-3999 में सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था कि पीछे से आ रही एक कार नंबर जेके02सीटी-0404 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
स्कूटी सवार कार के टायर के नीचे कुचला गया था। जब उसे अस्पताल में ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार को इस हादसे में मारे गए युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष पूर्व ही संदीप शर्मा के पिता का भी देहांत हुआ था। उसका छोटा भाई दिल्ली में एक कंपनी में काम करता है। उसकी बुजुर्ग माता संदीप के साथ ही चट्ठा में रहती थी। संदीप ही अपनी मां की देखभाल करता था। जवान बेटे की मौत से परिवार को गहरा झटका लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।