Jammu News: जम्मू रेंज के आईजी आनंद जैन बने एडीजीपी, 32 अधिकारियों को मिला DIG ग्रेड
जम्मू रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) आनंद जैन और सीआईडी विंग के महानिरीक्षक नीतिश कुमार समेत एजीएमयूटी कैडर के 1999 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू रेंज के महानिरीक्षक आनंद जैन और सीआईडी विंग के महानिरीक्षक नीतिश कुमार समेत एजीएमयूटी कैडर के 1999 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक पर पदोन्नत कर दिया। इसके अलावा जम्मू-कठुआ रेंज के डीआईजी शक्ति पाठक और दक्षिण कश्मीर रेंज के डीआईजी रईस मोहम्मद बट समेत एजीएमयूटी कैडर के 32 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी ग्रेड प्रदान किया है।
.jpg)
गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, स्क्रीनिंग कमेटी की 20 दिसंबर को बैठक हुई थी। इसमें आनंद जैन, नीतिश कुमार और छाया शर्मा को एक जनवरी, 2024 से ग्रेड-15 के वेतनमान में एडीजीपी रैंक में पदोन्नति प्रदान की गई है। एक अन्य अधिसूचना में एजीएमयूटी कैडर के 32 आईपीएस अधिकारियों शक्ति कुमार पाठक, मो. हसीब मुगल, जावेद अहमद कौल, शेख जुनैद महमूद, शाहिद मेहराज राथर को डीआईजी का कार्यभार संभालने के दिन से पदोन्नत किया गया है। ये सभी अधिकारी एजीएमयूटी 2009 कैडर के हैं।
इसके अलावा एजीएमयूटी कैडर के 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी रईस मोहम्मद भट, श्वेता चौहान, अमित शर्मा, सागर सिंह कलसी, राजेंद्र प्रसाद मीना, पाटिल श्रीधर दौलु, ईशा पांडे, बृजेन्द्र कुमार यादव, चंदन चौधरी, राजीव रंजन सिंह, संजय भाटिया, सत्यवीर कटारा, दिनेश कुमार गुप्ता, वर्षा शर्मा, राजेंद्र सिंह सागर, राकेश कुमार, डॉ. अजीत सिंह, अल्ताफ अहमद खान, हसीब-उर-रहमान, विकास गुप्ता को पहली जनवरी या फिर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से जो भी बाद में होगा, जो डीआइजी ग्रेड पर पदोन्नति किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।