Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटेंशन प्लीज! जम्मू को एक और तोहफा, नए रेल डिवीजन के बाद मिलेगा 4 प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 12:13 PM (IST)

    जम्मू रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। चार नए प्लेटफॉर्म तीन मंजिला शॉपिंग मॉल हवाई अड्डे जैसा यात्री लाउंज डोरमेट्री और भूमिगत टनल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस प्रोजेक्ट की लागत 220 करोड़ रुपये है और यह 2026 तक पूरा हो जाएगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने जम्मू को नए रेल डिवीजन की सौगात दी थी।

    Hero Image
    इस साल जम्मू को मिलेगा चार प्लेटफार्म का नया रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)

    दिनेश महाजन, जम्मू। जम्मू रेल डिवीजन के गठन के साथ इस डिवीजन का मुख्यालय भी जम्मू में बन रहा है। जिससे जम्मू की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। इसी के साथ अब इस वर्ष भारतीय रेलवे जम्मू को और बड़ा तोहफा देने जा रही है। जोकि नए रेलवे स्टेशन के तौर पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए रेलवे स्टेशन में यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगे। सबसे बड़ा तोहफा चार नए प्लेटफॉर्म का होगा। नए प्लेटफॉर्म बनने से जम्मू में एक साथ एक रेलगाड़ियों को चलाया जा सकता है।

    जम्मू रेलवे स्टेशन पर है तीन प्लेटफॉर्म

    मौजूदा समय में जम्मू रेलवे स्टेशन में तीन ही प्लेटफॉर्म है। ऐसे में रेल प्रबंधन यातायात को सुचारु ढंग से चलाने के लिए जम्मू पहुंचने वाली अधिकतर सभी रेलगाड़ियां सुबह के समय आती है। जबकि रवाना होने वाली रेलगाड़ियों को शाम के समय रवाना किया जाता है।

    प्लेटफॉर्म की कमी के कारण जम्मू आने वाली रेलगाड़ियों को अक्सर रेलवे स्टेशन के आउटर या फिर बड़ी ब्राह्मणा, विजयपुर रेलवे स्टेशन में रोक कर चलाया जाता है। वर्ष 1972 में जम्मू रेलवे स्टेशन बना था। उस समय स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म थे। 52 वर्ष बाद भी प्लेटफॉर्म की संख्या तीन ही है।

    रेलवे स्टेशन पर ये सुविधाएं भी मिलेंगी 

    वहीं, नए रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाए जाने के साथ तीन मंजिला शॉपिंग मॉल, जिसमें 30 दुकानें होंगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर हवाई अड्डे की तर्ज पर यात्री लाउंज, डोरमेट्री के अलावा भूमिगत टनल जैसी सुविधाएं भी पा सकेंगे।

    जम्मू रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए रेलवे 220 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे एंट्री गेट के निर्माण तेजी से चल रहा है। स्टेशन का दूसरा एंट्री गेट नरवाल की ओर से होगा। स्टेशन के पुराने और नए प्लेटफॉर्म को आपस में मिलाने के लिए सब-वे बनाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- जल्द मिलेगी वैष्णो देवी से कश्मीर तक रेल, अंतिम चरण में इंस्पेक्शन; 3 एक्सप्रेस ट्रेनों का देख लें टाइम-टेबल

    इस वर्ष जून तक सात प्लेटफॉर्म काम करना शुरू करेंगे

    नए रेलवे स्टेशन के निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले छह माह यानि इस वर्ष जून तक चार नए प्लेटफॉर्म तैयार हो जाएंगे। जिससे जम्मू में सात प्लेटफॉर्म में रेल यातायात बहाल हो जाएगा।

    हालांकि, नए रेलवे स्टेशन में बन रहे ढांचे को तैयार होने में एक वर्ष से अधिक का समय लग जाएगा। वर्ष 2026 तक नया जम्मू रेलवे स्टेशन बन कर तैयार होगा।

    यह भी पढ़ें- एफिल टावर से भी ऊंचे पुल पर दौड़ेंगी ट्रेनें, 30 साल की मेहनत साकार; कैसा रहा कश्मीर तक रेल लाने का सफर?