जम्मू के यूट्यूबर आमिर को पुलिस ने सिखाया सबक, 3 वर्षों से लंबित थे 35 चालान, अब हुआ बड़ा एक्शन
जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट बाइकर आमिर मजीद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आमिर पर तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट करने का आरोप है जिससे सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ती है। वह इन स्टंट्स के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता है जिससे युवा प्रभावित हो रहे हैं। आमिर पर पिछले तीन वर्षों से 35 ट्रैफिक चालान भी लंबित हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। यूट्यूब, इंटरनेट मीडिया पर लाखों फालोअर रखने वाले स्टंट बाइकर आमिर मजीद के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। ट्रैफिक पुलिस जम्मू की शिकायत पर नगरोटा थाना में आमिर मजीद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281/125 बीएनएस और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
नगरोटा ट्रैफिक इंस्पेक्टर (डीटीआई) द्वारा थाना नगरोटा में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि आमिर मजीद निवासी रामबन, इन दिनों बठिंडी में रह रहा है, जम्मू सिद्धड़ा-नगरोटा हाईवे पर नियमित रूप से तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट करता है, जिससे न केवल उसकी खुद की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी जोखिम में आ जाती है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि वह इन स्टंट्स के वीडियो बनाकर यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे इंटर मीडिया प्लेटफार्मों पर अपलोड करता है, जिससे हजारों युवा प्रभावित हो रहे हैं और इस तरह की लापरवाही को करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। स्टंट बाइकिंग से आमिर ने इंटरनेट मीडिया पर लाखों फालोअर्स बनाए हुए हैं।
तीन वर्षों से लंबित 35 चालान
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आमिर मजीद के नाम पर पिछले तीन वर्षों से 35 ट्रैफिक चालान लंबित हैं, जिनमें 8 वाहन शामिल हैं जो उसके द्वारा उपयोग किए जाते हैं। उसे कई बार ट्रैफिक पुलिस कार्यालय, सिटी जम्मू बुलाया गया, लेकिन उसने कोई सहयोग नहीं किया। शिकायत के साथ पुलिस को कुछ फोटोग्राफ्स भी सौंपे गए हैं, जिनमें आमिर को खतरनाक स्टंट करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है।
सख्त कार्रवाई की जा रही
एसपी ट्रैफिक फारूक केसर ने बताया कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों खासकर युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे इस तरह के दिखावटी और खतरनाक स्टंट्स से प्रभावित न हों और सड़कों पर जिम्मेदारी से वाहन चलाएं। इंटरनेट मीडिया के नाम पर दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने वालों के खिलाफ अब सख्ती बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद बोले- अनुच्छेद 370 हटाने के बाद ही विकास की मुख्यधारा से जुड़ा जम्मू-कश्मीर
पहले दो स्टंटबाजी के नगरोटा थाने में दो मामले दर्ज है
ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने एक मोटरसाइकिल चालक और एक आटो चालक के विरुद्ध खतरनाक ढंग से वाहन चला कर उसके वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने के दौरान मामले नगरोटा पुलिस थाने में दर्ज करवा है। अब तक स्टंटबाजी का तीसरा मामला दर्ज हुआ है। अक्सर युवक जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के सिद्धड़ा-नगरोटा मार्ग पर ही स्टंटबाजी करते हुए देखे जाते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।