Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू पुलिस ने ढूंढ निकाले दोनों भगौड़े, नाके पर रोकने पर किया था कूचलने का प्रयास

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:43 PM (IST)

    पुलिसकर्मियों ने उनकी कार को रूकने का इशारा किया तो उन्होंने कार से ही नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि युवक कार को लेकर मौके से फरार हो गए थे। जब पुलिस ने उनकी कार का पीछा शुरू किया तो वे कार को हरकी पौढ़ी के पास कार को छोड़ कर फरार हो गए थे।

    Hero Image
    दोनों आरोपित कार को हरकी पौढ़ी के पास कार को छोड़ कर फरार हो गए थे।

    जम्मू, जागरण संवाददाता। बाग-ए-बाहू पुलिस ने नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को गाड़ी के नीचे कुचलने का प्रयास करने वाले दोनों युवकों को दबोच लिया है।इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ था जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी थी। पकड़े गए युवकों मेें एक की पहचान मनप्रीत सिंह निवासी गुरदारसपुर और जबकि दूसरे की पहचान मोहम्मद मुनीर निवासी जगटी नगरोटा के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों युवक पंद्रह जून की रात को बाग-ए-बाहू क्षेत्र में चंडीगढ़ नंबर की कार लेकर पहुंचे थे। वहां पर जब एक नाके पर पुलिसकर्मियों ने उनकी कार को रूकने का इशारा किया तो उन्होंने कार से ही नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि युवक कार को लेकर मौके से फरार हो गए थे। जब पुलिस ने उनकी कार का पीछा शुरू किया तो वे कार को हरकी पौढ़ी के पास कार को छोड़ कर फरार हो गए थे।

    पुलिस ने कार को उस समय कब्जे में ले जब उसकी तलाशी ली तो उसमें पुलिस को नशीला पदार्थ भी मिला था। पुलिस ने बाद में गाड़ी के नंबर के आधार पर युवकों की तलाश तेज की तो उनके हत्थे मनप्रीत सिंह चढ़ा। मनप्रीत से पूछताछ के आधार पर उसका दूसरा साथी मोहम्मद मुनीर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नशीला पदार्थों की तस्करी व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि उनसे नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त की जानकारी मिल सके।

    बिश्नाह में 16 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

    नशा तस्करों पर अपनी कठोर कार्रवाई जारी रखते हुए बिश्नाह पुलिस ने एक तस्कर को 16 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद नजीर पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी द्रामथल नरसू नाला, उधमपुर मौजूदा पता सिकंदरपुर कोठे बिश्नाह के रूप में हुई है।

    बिश्नाह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील चौधरी को सूचना मिली के मोहम्मद नजीर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की सप्लाई देने आ रहा है। पीएस बिश्नाह की टीम ने सूचना के आधार पर एक विशेष नाका महमूदपुर में लगाया और जब मोहम्मद नजीर उस नाके में फंस गया पुलिस ने उसे नशे पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    यह ऑपरेशन मादक पदार्थों के अपराध के खिलाफ चल रही लड़ाई में जम्मू पुलिस द्वारा एक सक्रिय कदम है। बिश्नाह पुलिस टीम की त्वरित और पेशेवर कार्रवाई क्षेत्र को नशीली दवाओं के खतरे से सुरक्षित रखने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, खासकर युवा पीढ़ी की सुरक्षा के लिए।

    आम जनता से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और नशीली दवाओं की तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित किसी भी जानकारी की सूचना देकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करें।