Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावर दबोचे, पुलिस ने निकाली परेड

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:51 PM (IST)

    दोनों आरोपितों ने 18 फरवरी को बठिंडी में अपने कार्यालय के पास ही एक युवक उमर फारूक पर दिन दहाड़े तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हमले में उमर फारूक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसके जीएमसी अस्पताल में दो आपरेशन भी हुए थे जिसके बाद भी वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है।

    Hero Image
    जम्मू के बठिंडी इलाके में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपितों को हिरासत में परेड निकालती पुलिस।

    जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर के बठिंडी इलाके में युवक पर जानलेवा कर फरार हुए दो हमलावरों को पुलिस ने दबोच लिया है। इस हमले में दबोचे गए हमलावारों की पहचान ताहिर और मुख्तयार के रूप में हुई है और पुलिस ने दोनों हमलावरों की बठिंडी बाजार में परेड निकाल उन्हें वहां पर लाया जहां उन्होंने अपना प्रापर्टी डीलर कार्यालय खोल रखा था। दबोचे गए इन आरोपितों के साथ इस हमले में शामिल दस के करीब अन्य हमलावर भी शामिल थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। इस मामले में दबोचे गए हमलावरों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों आरोपितों ने 18 फरवरी को बठिंडी में अपने कार्यालय के पास ही एक युवक उमर फारूक पर दिन दहाड़े तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हमले में उमर फारूक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसके जीएमसी अस्पताल में दो आपरेशन भी हुए थे, जिसके बाद भी वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है।वहीं बठिंडी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दो आरोपितों को दबोचा और उन्हें पकड़ कर पुलिस घटनास्थल पर कड़ियां लगाकर ले आई।

    पुलिस ने उनके प्रापर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर लगे तालों को तोड़ अंदर तलाशी भी ली और कार्यालय से कुछ संदिग्ध चीजें बरामद की जिनका इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा सकता था। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। हमले में शामिल उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। आरोप है कि ताहिर और मुख्तेयार की उमर फारूक के साथ मामूली सी बात पर कहासुनी हुई थी जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों काे बुलाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपित तीन कारों में सवार होकर आए थे। पुलिस ने उन गाड़ियों को भी बरामद करने के प्रयास कर रही है। इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें सभी हमलावर नजर आ रहे थे।

    होटल से टोके के साथ युवक गिरफ्तार

    शहर के ज्यूल इलाके में एक होटल से एक युवक को पुलिस ने तेजधार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गौरव डोगरा निवासी जैंबल भटेयारी, डंसाल के रूप में हुई है। आरोपित उस समय पुलिस की गिरफ्त मेें आया जब पुलिस ने श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर होटलों की जांच का अभियान चलाया था। यह अभियान पुलिस ने शहर में संदिग्ध लोगों की धड़पकड़ के लिए चलाया था। इसी दाैरान नवाबाद पुलिस की एक टीम ज्यूल की संत मार्केट स्थित होटल ग्रैंड इन में पहुंची तो वहां पुलिस को युवक गौरव डोगरा का ठहरने का संदिग्ध लगा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तेजधार हथियार टोका मिला। गौरव से टोका मिलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार युवक से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह टोका लेकर होटल में क्यों आया था।पुलिस आरोपित की पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है।