Jammu News: डल में शिकारों पर बैठकर सरस मेले में उत्पादों को बेचेंगी महिलाएं, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
श्रीनगर में भी 15 मार्च से जम्मू कश्मीर आजीविका मिशन सरस मेला आयोजित हो रहा है। कश्मीर का वाजवान भी आकर्षित करेगा। इससे देश भर से आने वाली महिलाओं को कश्मीर के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। (इंदू कंवल चिब- जागरण)

रोहित जंडियाल, जम्मू: जम्मू की तरह ही श्रीनगर में भी 15 मार्च से जम्मू कश्मीर आजीविका मिशन सरस मेला आयोजित कर रहा है। मेले में 25 प्रदेशों की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के भाग लेने की उम्मीद है, लेकिन श्रीनगर में मेले को अलग बनाने की कवायद चल रही है। मेले के अलावा डल झील में शिकारों पर भी विभिन्न प्रदेशों से आई महिलाएं विभिन्न उत्पाद बेचती दिखेंगी। इसके लिए शिकारा वालों से बात चल रही है।
आकर्षित करेगा कश्मीर का वाजवान
यही नहीं, कश्मीर का वाजवान भी आकर्षित करेगा। जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक इंदू कंवल चिब ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि जम्मू में आयोजित मेले में 65 लाख से अधिक के उत्पाद स्वयं सहायता समूहों ने बेचे थे। इसे देखते हुए श्रीनगर में भी मेला लगाया जाएगा।
पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
इससे देश भर से आने वाली महिलाओं को कश्मीर के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान ट्यूलिप गार्डन भी खुलेगा। यहां आने वाले पर्यटक मेला भी देखेंगे। डल झील का आनंद उठाने वालों को झील में ही उत्पाद मिलें, इसके लिए शिकारा एसोसिएशन के सदस्यों से बातचीत चल रही है।
आज श्रीनगर पहुचेंगी महिलाएं
कश्मीरी व्यंजन ललचाएंगे जम्मू में मेले में सिर्फ शाकाहारी भोजन ही मिल रहा था, लेकिन कश्मीर में नानवेज कश्मीरी व्यंजन भी मिलेंगे। यह काम स्वयं सहायता समूह चला रही महिलाएं ही करेंगी। सोमवार को महिलाएं श्रीनगर पहुंचने लगेंगी। श्रीनगर में आयोजन चुनौतीपूर्ण है। जम्मू में सीधे ट्रेन से सामान पहुंच जाता है, लेकिन श्रीनगर में सड़क मार्ग से पहुंचाना होगा।
महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
महिलाओं को दिया प्रशिक्षण इंदू कंवल चिब ने बताया कि पिछली बार मेले में जिन महिलाओं के खाने का सामान बच गया था और जो बर्बाद हो रहा था। उसके स्नैक्स बनाने के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम के साथ महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था। अब स्नैक्स को भी मेले में रखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।