Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Accident News: बस की टक्कर में घायल ट्रैफिक कर्मी सहित तीन की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 09:34 AM (IST)

    जम्‍मू में बस की टक्‍कर होने से ट्रैफिक कर्मी सहित तीन की मौत हो गई। संबंधित पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बस की टक्कर में घायल ट्रैफिक कर्मी सहित तीन की मौत

    जागरण संवाददाता, जम्मू: नाशरी टनल के पास बस की टक्कर से घायल हुए ट्रैफिक कर्मी हेड कांस्टेबल समेत जीएमसी में भर्ती तीन लोगों की रविवार को मौत हो गई। ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल 50 वर्षीय फारूक अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी जकेयास डोडा को नरसू में नाशरी टनल के पास 27 फरवरी को बस ने टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल फारूक अहमद को जीएमसी जम्मू में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को उसने दम तोड़ दिया। वहीं, मजालता इलाके में कार की टक्कर में घायल हुए 50 वर्षीय दर्शन कुमार पुत्र मान प्रकाश निवासी मनवाल मजालता गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे भी उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। इसके अलावा दाता तालाब बीरपुर निवासी 70 वर्षीय बशीर अहमद पुत्र नेक अहमद ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें जीएमसी अस्पताल में डाक्टरों ने मृत बताया। संबंधित पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    वहीं दूसरी ओर मेल में गए किशोर की उज्ज दरिया में नहाते समय डूबने से मौत

    संवाद सहयोगी, हीरानगर : राजबाग थाना के अंतर्गत पड़ते अमाला गांव के 17 वर्षीय युवक ऋतिक पठानिया पुत्र सामर सिंह पठानिया की उज्ज दरिया में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ऋतिक जसरोटा मंदिर में आयोजित मेल में गया हुआ था। वहां से वह अपने कुछ साथियों के साथ उज्ज दरिया में नहाने चला गया। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जहां उसके पैर डगमगा गए और वह डूब गया।

    इसका पता चलते ही स्थानीय लोगों ने उसे पानी से निकाल कर जीएमसी कठुआ पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत का पता चलते ही अमाला और आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। शाम को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसकी शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और नम आंखों से उसे अंतिम विदाई दी।