Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kulgam Encounter: कश्मीर के कुलगाम में दसवें दिन भी मुठभेड़ जारी, आतंकियों के खात्मे के सुरक्षाबलों ने घेरा जंगल

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 07:52 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को मारने के लिए घेरा और कड़ा कर दिया है। अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों और ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। यह अभियान दसवें दिन में प्रवेश कर गया है। माना जा रहा है कि आतंकवादियों के पास संसाधनों की कमी हो रही है।

    Hero Image
    कुलगाम के अक्खाल में छिपे आतंकियों को मार गिराने को डटे जवान (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अक्खाल में छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना, सुरक्षाबलों ने अपने घेरे को रविवार और कड़ा किया है।

    छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए रविवार को अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों व ड्रोन तैनात कर तलाशी अभियान को और तेजी दी गई है। रविवार को क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान दसवें दिन में प्रवेश कर गया। आतंकी सुरक्षाबलों, हेलीकाप्टरों व ड्रोन की नजर की बचने के लिए घने पेड़ों, झाडियों को आड़ बना रहे हैं। ऐसे में उन्हें मार गिराने के लिए सेना, सुरक्षा बल फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैन्य सूत्रों के अनुसार आतंकियों के लिए अक्खाल में सुरक्षाबलों के घेरे से निकलन पाना संभव नही है क्षेत्र में गुज्जर, बक्करवालों के ठिकाने भी हैं।

    ऐसे में सुरक्षाबल इस अभियान में कोई जल्दबाजी नही कर रहे हैं। सुरक्षाबलों के इस अभियान के लंबा खिचने से छिपे आतंकवादियों के पास खाने, पीने का सामान खत्म होने के खासे आसार हैं। इसके बाद उनके पास बिल से बाहर निकलने के अलावा कोई चारा नही रहेगा।

    तीन आतंकियोंं के मारे जाने की सूचना

    कुलगाम के अक्खा वन क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ अभियान 1 अगस्त को शुरू हुआ था। इस दौरान मुठभेड़ में सेना के दो जवान बलिदान हुए हैं। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। अधिकारिक स्तर पर अब तक इसकी पुष्टि नही की गई है। पिछले कुछ सालों के दौरान कश्मीर संभाग में यह अब तक का सबसे लंबा आतंकवाद विरोधी अभियान है। सेना, सुरक्षाबल व खुफिया एजेंसियां बेहतर समन्वय बनाकर काम कर रही हैं। क्षेत्र का तकनीकी सर्वेलांस भी किया जा रहा है।

    इस समय सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेश्क नलिन प्रभात व सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी कुलगाम में आतंकियों को मार गिराने के लिए चल रहे इस अभियान पर पैनी नजर रखे हुए हैं।