Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 49 डॉक्टरों का तबादला; किसे कहां मिली तैनाती?

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 04:50 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है जिसमें 49 डॉक्टरों के तबादले और नियुक्तियां शामिल हैं। गांधीनगर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का पद भी भर दिया गया है जहाँ डॉ. नरेंद्र भूटियाल को नियुक्त किया गया है। अन्य कई चिकित्सा अधिकारियों को भी विभिन्न जिलों और अस्पतालों में नियुक्त किया गया है जिससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। दो उप निदेशकों, तीन सह निदेशकों और दो मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों सहित प्रशासनिक स्तर के 49 डॉक्टरों के तबादले व नियुक्तयां। तीन महीनों से रिक्त पड़ा गांधीनगर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का पद भी भरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग के सचिव द्वारा जारी दो अलग अलग आदेशों में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे डॉ. नरेंद्र भूटियाल को गांधीनगर अस्पताल का उपचिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। उन्हें चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार भी देखने को कहा गया है। यह पद तीन महीनों से रिक्त पड़ा था।

    वहीं डॉ. बलविंद्र सिंह को आरएस पुरा का बीएमओ, डॉ. मोहम्मद एजाज को माहौर का बीएमओ, डॉ. वर्षा शर्मा को भद्रवाह का बीएमओ, डॉ. रजनीश कुमार को रियासी का बीएमओ, डॉ. मोहम्मद अशरफ कुचे को पौनी का बीएमओ, डॉ. अब्दुल क्यूम को परोल का बीएमओ, डॉ. विवेक मंगोत्रा को पुरमंडल का बीएमओ, डॉ. सुदेश कुमारी को जिला स्वास्थ्य अधिकारी उधमपुर नियुक्त किया गया है।

    वहीं डॉ. मोहम्मद अजाम को जिला स्वास्थ्य अधिकारी पुंछ, डॉ. राजकुमार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डोडा, डॉ. रूबी नाज को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुंछ, डॉ. मोनिका कोतवाल को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सांबा नियुक्त किया गया है। डॉ. केवल किशोर ठाकुर को जम्मू-कश्मीर मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन, डॉ. रोमेश चंद्र को जीएमसी डोडा, डॉ. शकील अहमद को बीएमओ ठाठरी नियुक्त किया गया है।

    वहीं एक अन्य आदेश में डॉ. निगत यासमीन शेख को उप निदेशक मुख्यालय कश्मीर, डॉ. सबा वानी को उप स्वास्थ्य निदेशक योजना कश्मीर, डॉ. अफसाना बानो को सह निदेशक स्वास्थ्य निदेशालय कश्मीर, डॉ. कुलसुम हसन को सह निदेशक कश्मीर, डॉ. मोहम्मद रमजान मीर को सह निदेशक परिवार कल्याण विभाग, डॉ अब्दुल गनी रैना को मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बारामुला, डॉ. मसर्रत इकबाल को मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कुपवाड़ा, डॉ. फराह शफी को सहचिकित्सा अधीक्षक गांदरबल, डॉ. सैयद मसूद को चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल कुलगाम, डॉ. आदिल हसन को चिकित्सा अधीक्षक बोन एंड ज्वांइट अस्पताल बरजुला श्रीनगर, डॉ. आसिफ अली खांड़े को चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल बांडीपोरा नियुक्त किया गया है।

    इसके अलावा डॉ. डॉ. अब्दुल मजीद भट को बीएमओ हजरतबल, डॉ. रेयाज अहमद राथर को बीएमओ चड़ृ़रा, डॉ. अशफ हुसैन को बीएमओ डीएच पोरा, डॉ. नजीर अहमद भट को बीएमओ लंगेट, डॉ. मोहम्मद हाफिज खान को बीएमओ कालारूस, डॉ. बसरा मीर को राज्य टीबी अधिकारी कश्मीर, डॉ. अख्तेरा को जिला स्वास्थ्य अधिकारी अनतंनाग, डॉ. जहूर अहमद को जिला टीकाकरण अधिकारी शोपियां, डॉ. मीर खुर्शीद को प्रिंसिपल जीएनएम स्कूल पुलवामा, डॉ. इम्तियाज को उप चिकित्सा अधीक्षक सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल श्रीनगर, डॉ. सुहाला शेख को उप चिकित्सा अधीक्षक चिल्ड्रेन अस्पताल बेमिना, डॉ. खुर्शीद अहमद खान को उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पुलवामा नियुक्त किया गया है।