Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: शराब पीकर हल्ला मचाने को लेकर मजिस्ट्रेट ने सुनाई सख्त सजा, अब करना पड़ेगा ये काम

    जम्मू कश्मीर में शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर दंगा करने की मजिस्ट्रेट ने तीन लोगों को सख्त सजा सुनाई है। पहले मामले में दो आरोपियों को अस्पताल में सेवा करने की सजा मिली है। दूसरे मामले में आरोपित को ओल्ड एज होम में सेवा करनी होगी। नए प्रावधान के तहत छोटे अपराधों के लिए सामुदायिक सहभागिता पर जोर दिया जाता है और सजा की जगह सुधार को बढ़ावा देते हैं।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 22 Feb 2025 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    शराब पीकर हल्ला करन की मिला सख्त सजा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जम्मू, (पीटीआई)। जम्मू में शराब पीकर सार्वजनिक तौर पर हल्ला करने के आरोप में तीन लोगों को भारतीय न्याय संहिता के तहत सजा सुनाई गई है। पुलिस ने बताया कि पहले मामला पहला मामला 19 फरवरी का है जहां बजालटा के निवासी लेख राज और अशोक सिंह ने सिधरा इलाके में हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में देनी होगी सेवा

    इन दोनों को स्पेशल एक्साइज मोबाइल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। यहां इन दोनों को दस दिनों तक पास के अस्पताल में 1 घंटे रोज सेवा देनी होगी। इस नए प्रावधान के तहत छोटे अपराधों के लिए पुनर्वास और सामुदायिक सहभागिता पर जोर दिया जाता है और सजा की जगह सुधार को बढ़ावा देते हैं।

    ओल्ड एज होम में सर्विस

    इसी तरह का एक मामला 17 फरवरी का है जहां पर कोट गढ़ी गांव के रहने वाले सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर दंगा किया। इन्हें भी मजिस्ट्रेट ने कुल 7 दिनों तक अखनूर के ओल्ड एज होम में सेवा करने की सजा सुनाई गई है।

    यह भी पढ़ें- 'आतंकी घुसपैठ बंद करो वरना...', बॉर्डर पर तनाव के बीच भारत की पाकिस्तान को वॉर्निंग

    लैंडमाइन धमाका होने से सेना का एक जवान बलिदान

    वहीं दूसरी ओर शनिवार को जम्मू में एल ओसी पर लैंडमाइन में धमाका होने के कारण एक जवान बलिदान हो गया। यह धमाका सुबह 10.50 बजे हुआ। यह घटना उस समय हई जब पुलिस के जवान गश्त पर थे। उन्होंने बताया कि एक जवान उस समय घायल हो गया जब वह गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर चला गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

    अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ करने के लिए एंटी फिल्ट्रेशन ऑब्सटैकल सिस्टम के तहत अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं, जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती हैं।

    सेना ने मोर्टार शेल किया निष्क्रिय 

    अधिकारियों ने यह भी बताया कि सेना के जवानों को आज दोपहर बाद एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग के दौरान सुरनकोट इलाके के फजलाबाद गांव में जंग लगा हुआ मोर्टार शेल मिला। अधिकारियों ने बताया कि इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई और शेल को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया है।

    उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की तलाश के लिए सेना सक्रिय हो गई है। सुरक्षाबलों ने शनिवार को जम्मू संभाग में 36 जगहों से भी ज्यादा स्थानों पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। सेना का यह अभियान घने जंगलों से लेकर ऊंचे पहाड़ों में भी जारी है।

    यह भी पढ़ें- पहाड़ हो या घने जंगल... अब आतंकियों की खैर नहीं! LoC में सेना का एक्शन, 36 जगहों पर चलाया सर्च ऑपरेशन