Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ हो या घने जंगल... अब आतंकियों की खैर नहीं! LoC में सेना का एक्शन, 36 जगहों पर चलाया सर्च ऑपरेशन

    जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना ने जम्मू संभाग में 36 से ज्यादा जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है। पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती इलाकों में सेना विशेष रूप से सक्रिय है। उधमपुर-कठुआ बेल्ट के ऊंचे इलाकों और पहाड़ी क्षेत्र डोडा और किश्तवाड़ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के जंगलों में भी सेना का ऑपरेशन जारी है।

    By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 22 Feb 2025 03:44 PM (IST)
    Hero Image
    एलओसी के पास वाले इलाकों में जारी है सेना का अभियान (फाइल फोटो)

    पीटीआई,जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की तलाश के लिए सेना सक्रिय हो गई है। सुरक्षाबलों ने शनिवार को जम्मू संभाग में 36 जगहों से भी ज्यादा स्थानों पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। सेना का यह अभियान घने जंगलों से लेकर ऊंचे पहाड़ों में भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शनिवार को जम्मू क्षेत्र में करीब तीन दर्जन जगहों पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है। कुछ इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों के बाद सेना ने खोजी अभियान शुरू किया। हालांकि, आतंंकियों से अभी तक किसी भी तरह का कोई कॉन्टेक्ट नहीं हुआ है।

    पुंछ और राजौरी में सर्च अभियान

    पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती इलाकों में सेना विशेष रूप से सक्रिय है। उधमपुर-कठुआ बेल्ट के ऊंचे इलाकों और पहाड़ी क्षेत्र डोडा और किश्तवाड़ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के जंगलों में भी सेना का ऑपरेशन जारी है।

    गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात अंधेरे की आड़ में दो संदिग्ध विदेशी आतंकवादी इलाके में घूमते नजर आए। जिसके बाद सेना अलर्ट मोड पर आ गई और पुंछ जिले के गुरसाई के सांगियोट इलाके के मैदानी इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया कर दिया।

    यह भी पढ़ें- पुंछ में संदिग्ध देखे जाने पर चला सर्च ऑपरेशन, 26 जनवरी से पहले LoC से सटे इलाकों में सुरक्षा चाक-चौबंद

    राजौरी में भी जारी है तलाशी अभियान

    सुरक्षाबलों ने मंडी के मोहल्ला कस्बा, अल्लापीर और जालियां तथा पुंछ के मनकोट और डेरा की गली तथा आसपास के इलाकों के अलावा राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों के कुछ हिस्सों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

    पुंछ-राजौरी में 13 स्थानों और उधमपुर, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़ और डोडा जिलों के ऊंचे इलाकों में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चल रहा है, जिसमें खदेरन जंगल पर ज्यादा फोकस है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में केरी, भट्टल और आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चल रहा है। 

    बारूदी सुरंग में धमाका

    उधर, पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट में सैनिक घायल होने की भी खबर है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दुर्घटनावश बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया।

    अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मेंढर के कृष्णा घाटी सेक्टर के नांगी-टेकरी इलाके में उस दौरान हुआ जब सेना के जवान गश्त कर रहे थे।

    अधिकारियों के मुताबिक, गलती से बारूदी सुरंग पर पैर रख देने से एक सैनिक घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछी होती हैं, जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।

    यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Encounter: पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना की गोलीबारी में 3 आतंकी ढेर