Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Rain: मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदी-नालों का बढ़ा जलस्तर बढ़ा

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:43 AM (IST)

    आरएसपुरा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नालों के उफान पर आने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया और कई परिवार सुरक्षित स्थानों पर चले गए। बाजार में पानी भरने से व्यापारियों को नुकसान हुआ। नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। नागरिकों ने नालों की सफाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।

    Hero Image
    मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा

    संवाद सहयोगी, आरएसपुरा। आरएसपुरा क्षेत्र में बुधवार सुबह अचानक मूसलाधार वर्षा होने से तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है।

    हालांकि, तीन घंटे तक लगातार हुई मूसलाधार वर्षा के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। नाले उफान पर आ गए, जिससे आसपास की बस्तियों में जलभराव और बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया। खासकर निक्की तवी और बिलोल नाले के समीप बसे इलाकों में खतरा अधिक बना रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन द्वारा पहले से ही बाढ़ की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया था। इसके चलते कई परिवार समय रहते सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो गए और जान-माल के नुकसान से बचाव हो सका। आरएसपुरा कस्बे के मुख्य बाजार में बारिश का पानी सड़कों पर बहता नजर आया और कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा।

    नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई को लेकर किए गए दावों की पोल भी इस बारिश ने खोल दी, क्योंकि अधिकांश इलाकों में नालियां ओवरफ्लो करती रहीं। वार्डों और ग्रामीण इलाकों की गलियों में जलभराव की स्थिति बनी रही, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    वहीं, रणवीर नहर का पानी बारिश के कारण बहकर सड़कों और कुछ घरों में घुस गया, जिससे लोगों को अपने घरों से पानी निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि बरसाती मौसम को देखते हुए नालों की सफाई व जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।