Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मिलेगी और धार, पुलिस खरीदने जा रही ये अत्याधुनिक हथियार

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 03:07 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर पुलिस अत्याधुनिकीकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए 50 अत्याधुनिक डीप सर्च माइन एंड मेटल डिटेक्टर (डीएसएमडी) खरीदने जा रही है। यह डीएसएमडी आईईडी और छिपे विस्फोटकों का पता लगाने में सक्षम हैं। राजौरी-पुंछ और सीमांत इलाकों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए ये अत्याधुनिक डीप सर्च माइन एंड मेटल डिटेक्टर बहुत जरुरी हैं।

    Hero Image
    ये अत्याधुनिक हथियार जम्मू कश्मीर पुलिस के आतंकरोधी अभियानों को और धार देंगे।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। अत्याधुनिकीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने 50 अत्याधुनिक डीप सर्च माइन एंड मेटल डिटेक्टर (डीएसएमडी) खरीदने जा रही है।

    कानून व्यवस्था को बनाए रखने से लेकर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित छद्म युद्ध का मुकाबला कर रही जम्मू कश्मीर पुलिस की क्षमता को और बढ़ाने में यह डीएसएमडी कारगर रहेंगे। डीएसएमडी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी ) और अन्य छिपे हुए विस्फोटकों और धातुओं का पता लगाने में समर्थ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीएसएमडी का उपयोग विभिन्न मार्गाें विशेषकर संवेदनशील इलाकों में सड़कों को सुरक्षित बनाने, तलाशी अभियान के दौरान विस्फोटकों का पता लगाने में होगा।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: आसान नहीं हैं जम्मू-कश्मीर को टीबी मुक्त बनाना, मौत के आंकड़े जान हैरान रह जाएंगे आप

    राजौरी-पुंछ,डोडा-किश्तवाड़ और सीमांत इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए डीएसएमडी बहुत जरुरी हैं। इन इलाकों में आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को अपने ठिकानों की तरफ आने से रोकने के लिए या फिर सुरक्षाबलों के गश्तीदलों को निशाना बनाने के लिए बारुदी सुरंगों, आइइडी को लगाए जाने की तीव्र आशंका रहती है।

    डीएसएमडी से लैस सुरक्षाबलों के दस्ते इन छिपे हुए खतरों को नष्ट कर, अपनी और नागरिकों ,दोनों की सुरक्षा कर पाएंगे। इनसे जम्मू कश्मीर की पुलिस की प्रहारक क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। डीएसएमडी जम्मू कश्मीर पुलिस के आतंकरोधी अभियानों को और धार देंगे।

    इनकी खरीद की प्रक्रिया के लिए निविदा जारी कर दी गई है और यह वर्ष 2018 में केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा अनुमोदित मानकों के अनुरूप होंगे। डीएसएमडी के लिए मानकों को तय करने में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशालय ने अहम भूमिका निभाई है।

    डीएसएमडी की क्रय प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें सबसे पहले आतंकियों के प्रभाव वाले इलाकों में तैनात जम्मू कश्मीर पुलिस के बम निरोधक दस्तों और क्यूआरटी दस्तों को उपलब्ध कराया जाएगा।

    यह डीएसएमडी आतंकवाद के प्रति पूर्व सक्रियता की सुरक्षाबलो की रणनीति को और मजबूत बनाएंगे। इनके इस्तेमाल सड़कों पर आवाजाही की अनुमति देने से पहले उनकी जांच, विभिन्न सड़कों से सुरक्षाबलों और वीआइपी काफिले की आवाजाही और आतंकरोधी अभियानों में ही होगा।

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि डीएसएमडी की खरीद की प्रक्रिया पुलिस नियंत्रण भंडार के प्रभारी एसपी रैंक के अधिकारी की निगरानी में पूरी की जाएगी। उन्होने बताया कि यह डीएसएमडी जम्मू कश्मीर पुलिस के अत्याधुनिकीकरण के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा शुरु की गई एक योजना के तहत खरीदे जा रहे हैं।

    जम्मू कश्मीर पुलिस के अत्याधुनिकीकरण के उपायों को तय करने के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने गृह विभाग के वित्तायुक्त की अध्क्षता में एक छह सदस्यीय उच्चाधिकार समिति भी गठित की है।

    comedy show banner
    comedy show banner