Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: आतंकी हमलों के बीच सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार; हथियार बरामद

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 11:53 AM (IST)

    Jammu Kashmir News आतंकी हमलों के बीच सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से ग्रेनेड पिस्टल समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं। खुफिया इनपुट से पता चला कि किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में तीन जगहों पर आतंकी हमले हुए हैं। रियासी के बाद डोडा और कठुआ में भी आतंकियों ने निशाना बनाया है। इस बीच पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय आतंकी को पकड़ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके पास से दो आइईडी, एक पिस्तौल, चार ग्रेनेड व अन्य सामान भी मिला है। पुलिस को अपनी खुफिया इनपुट से पता चला था कि एक स्थानीय युवक कुछ दिन पहले ही आतंकी संगठन में सक्रिय हुआ है। वह चौकीबल इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

    लश्कर के लिए करता था काम

    पुलिस ने इसके आधार पर सेना के जवानों के साथ मिलकर उक्त आतंकी को पकड़ने के लिए चौकीबल और उसके आसपास के इलाकों में चिह्नित जगहों पर नाके लगाए। पकड़े गए युवक की पहचान शब्बीर अहमद के रूप में हुई है।

    वह कुछ दिन पहले ही एक आतंकी संगठन में सक्रिय हुआ है और उससे पहले वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम करता था। उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 10 कारतूस और चार ग्रेनेड मिले हैं।

    'खतरे से मुक्त होगा यह क्षेत्र'

    बता दें कि आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि आतंकवादी अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे, क्योंकि स्थानीय निवासी पारंपरिक रूप से अपने चरित्र में 'राष्ट्रवादी और देशभक्त' हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकवाद के खिलाफ 'शून्य सहिष्णुता' रखती है और इस क्षेत्र को खतरे से मुक्त करने के लिए यही नीति अपनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: जान की आफत बनी गर्मी लोगों को पहुंचा रही अस्पातल, मरीजों की संख्या बढ़ने से वार्ड फुल, पेट दर्द-बुखार से लोग परेशान, डॉक्टर ने दी ये सलाह

    दो आतंकी ढेर

    15 घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर हो गए। एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान भागे आठ आतंकी भगोड़े घोषित, एक महीने के अंदर सरेंडर नहीं किया तो कुर्क होगी संपत्ति