Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: प्रशासन घाटी में कश्मीरी हिंदू कर्मियों को मिल रही धमकियों को हल्के में न ले

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 21 Dec 2022 03:46 PM (IST)

    प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी गिरधारी लाल रैना ने कहा कि कश्मीर में टारगेट किलिंग एक गंभीर मसला है। आतंकियों की ओर से कश्मीर में पीएम पैकेज के तहत तैनात कश्मीरी हिंदू कर्मियों को मिल ही धमकियों को हल्के में लेना ठीक नहीं है।

    Hero Image
    प्रशासन घाटी में कश्मीरी हिंदू कर्मियों को मिल रही धमकियों को हल्के में न ले

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी गिरधारी लाल रैना ने कहा कि कश्मीर में टारगेट किलिंग एक गंभीर मसला है। आतंकियों की ओर से कश्मीर में पीएम पैकेज के तहत तैनात कश्मीरी हिंदू कर्मियों को मिल ही धमकियों को हल्के में लेना ठीक नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि अगर कश्मीर में टारगेट किलिंग होती है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? इससे पहले हुए आतंकी हमलों में कश्मीरी हिंदू कर्मियों की मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ अधिकारियों को गंभीरता दिखानी चाहिए

    इन कमचारियों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को गंभीरता दिखानी चाहिए। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह की ओर से आतंकियों की पीएम पैकेज के कर्मियों की सूची जारी करने को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए पूर्व एमएलसी ने कहा कि आतंकियों की धमकियों से कश्मीर हिंदू कर्मी व अन्य अल्पसंख्यक बहुत डर गए हैं। डीजीपी ने कहा है कि कश्मीरी हिंदू कर्मियों की जारी सूची दहशत पैदा करने की दिशा में एक कार्रवाई है। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि डीजीपी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कश्मीर में पीएम पैकेज व अन्य अन्य अल्पसंख्यक कर्मियों की जान को कोई खतरा नहीं है।

    कर्मचारियों को जल्द उनका वेतन मिलना चाहिए - रैना

    अगर कोई खतरा नहीं है तो पुलिस व प्रशासन को प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों को यह विश्वास दिलाना चाहिए। भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के भूखे कुछ राजनीतिक दलों के नेता भी गैर जिम्मेदारना बयान देकर कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों की मुश्किलों को और बढ़ा रहे हैं। रैना ने जोर देते हुए कहा कि पीएम पैकेज के कर्मचारियों को जल्द उनका बकाया वेतन मिलना चाहिए। साथ ही बर्खास्त किए गए गए कर्मियों को भी मानदेय मिलना जरूरी है।

    Jammu Kashmir - पुंछ में एलओसी के पार जाने की कोशिश करते एक परिवार के छह सदस्य पकड़े

    J&K: अलगाववादियों और आतंक समर्थकों को चेतावनी, एलजी मनोज सिन्हा बोले- होगी कठोर कार्रवाई