Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: पाकिस्तानी गोलाबारी में भी नहीं रुकेगा मतदान, जम्मू-कश्मीर में जोर-शोर से चल रही चुनाव की तैयारी

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 04:35 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 जम्मू-रियासी सीट के उन इलाकों को भी इस श्रेणी में शामिल किया है जो भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हैं। प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास समेत ग्रामीण व पहाड़ी इलाकों में 150 से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। अगर पाकिस्तान चुनावी प्रक्रिया में खलल डालने के इरादे से गोलाबारी करता है तो भी मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: पाकिस्तानी गोलाबारी में भी नहीं रुकेगा मतदान

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024 चुनाव आयोग ने निष्पक्ष, पारदर्शी और आतंक-मुक्त मतदान करवाने के लिए पूरे प्रदेश व्यापक प्रबंध किए हैं। कश्मीर के अधिकांश इलाकों को ‘संवदेनशील क्षेत्र’ घोषित किया है तो वहीं जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र के उन इलाकों को भी इस श्रेणी में शामिल किया है जो भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ी इलाकों में 150 से अधिक मतदान केंद्र

    प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास समेत ग्रामीण व पहाड़ी इलाकों में 150 से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। अगर पाकिस्तान चुनावी प्रक्रिया में खलल डालने के इरादे से गोलाबारी करता है तो भी मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पहले ही ऐसे मतदान केंद्रों का चयन कर लिया है, जहां तत्काल व्यवस्था कर मतदान कराया जाएगा।

    बढ़-चढ़ लें मतदान में भाग

    यही नहीं, गोलीबारी की रेंज से दूर मतदान कराने के लिए पहले से ही टीम तैयार बैठी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने फुल प्रूफ सुरक्षा का दावा किया है।

    उन्होंने कहा कि अगर मतदान प्रक्रिया में खलल डालने के इरादे से पड़ोसी देश अचानक से गोलाबारी शुरू कर देता है तो भी उसका असर मतदान पर नहीं पड़ेगा। इस बार ऐसा प्रबंध किया गया है कि न तो पाकिस्तान की गोलीबारी और न ही राष्ट्रविरोधी तत्व लोकतंत्र के इस महापर्व में खलल डाल सकेंगे। लोग बढ़चढ़ कर मतदान करें।

    जम्मू में 26 अप्रैल को होगा मतदान

    बता दें कि जम्मू-रियासी सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। इस सीट पर चुनाव के लिए 2363 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 17,67,837 मतदाता हैं। इन स्टेशनों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। जहां तक संवेदनशील इलाकों की बात है तो वहां सुरक्षा प्राथमिक चिंता है। प्रशासन ने हरेक पहलु को ध्यान में रख मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने की नीति बनाई है।

    यह भी पढ़ें- Holi 2024: 'बुरा न मानो होली है...' कहकर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, जम्मू पुलिस ने तैयार कर लिया है सॉलिड प्लान