Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के चुनावी रण में 40 फीसदी से भी ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार, 57 साल में दूसरी बार कायम किया रिकॉर्ड

    Updated: Wed, 18 Sep 2024 06:39 AM (IST)

    Jammu Kashmir Elections जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं में कितना उत्साह है। इसका इसी बात से पता लगाया जा सकता है कि इस दौरान केंद्रशासित प्रदेश में 40 फीसदी से भी ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। 57 वर्षों में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले साल 2008 में श्री अमरनाथ भूमि आंदोलन के बाद हुए चुनाव में 1351 प्रत्याशियों में से 831 निर्दलीय थे।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में 40,19 प्रतिशत निर्दलीय उम्मीदवार हैं

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर।Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के गठन के लिए 90 सीटों पर होने जा रहे चुनाव में 908 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 365 निर्दलीय यानी 40.19 प्रतिशत निर्दलीय हैं। जम्मू-कश्मीर में 1967 से 2024 तक किसी भी विधानसभा चुनाव में निर्दलीयों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले वर्ष 2008 में श्री अमरनाथ भूमि आंदोलन के बाद हुए चुनाव में 1351 प्रत्याशियों में से 831 निर्दलीय थे। जम्मू-कश्मीर में मजबूत होते लोकतंत्र का ही परिणाम है कि नेताओं की नई पौध तैयार हो रही है। इस बार सबसे ज्यादा 22 निर्दलीय उम्मीदवार उत्तरी कश्मीर में सोपोर विधानसभा क्षेत्र में हैं।

    एक समय सोपोर में चुनाव बहिष्कार का सबसे ज्यादा असर रहता रहा है। कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी और संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल का संबंध सोपोर से ही था। चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों बुद्धल, कंगन, रामनगर और सिरीगुफवारा-बिजबिहाड़ा में एक भी निर्दलीय उम्मीदवार नहीं है।

    यह भी पढ़ें- JK Elections: आतंक और अलगाववाद की राह तय करेगा बारामूला, क्या हैं यहां के सियासी समीकरण? किन नेताओं के बीच है मुकाबला

    कश्मीर में प्रत्येक सीट पर औसतन पांच प्रत्याश

    कश्मीर में 47 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए औसतन पांच निर्दलीय उम्मीदवार हैं। जम्मू संभाग में यह संख्या घटकर 2.93 प्रति निर्वाचन क्षेत्र रह जाती है। बांडीपोरा में चुनाव लड़ रहे 20 में से 11 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। डोडा पश्चिम, नौशहरा और रामगढ़ में एक-एक निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

    दिल्ली नहीं चाहती कश्मीरी मजबूत हों

    महबूबा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवारों को कश्मीर में वोटों को विभाजित करने के लिए मैदान में उतारा गया है। इसलिए हम अपने मतदाताओं को इनसे सावधान रहने को कह रहे हैं। दिल्ली नहीं चाहती कि कश्मीरियों की एक मजबूत राजनीतिक आवाज हो।

    भाजपा ने आवाज दबाने के लिए निर्दलीयों को उतारा

    उमर गांदरबल व बड़गाम से चुनाव लड़ रहे नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली ने उनकी आवाज दबाने के लिए उनके खिलाफ बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों को उतारा है। गांदरबल में चुनाव लड़ रहे 15 उम्मीदवारों में सात निर्दलीय हैं।

    गठबंधन से भाजपा घबरा गई: खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस और नेकां के मिलकर चुनाव लड़ने से भाजपा घबरा गई है। अब वह गठबंधन तोड़ने की कोशिश में है। वह हमारे उम्मीदवारों को हराने के लिए निर्दलीयों को मैदान में उतार रही है।

    नेकां-कांग्रेस और पीडीपी ढूंढ रही हार की वजह

    भाजपा कश्मीर में भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में यकीन रखने वाले सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। नेकां, पीडीपी और कांग्रेस निर्दलीयों के चुनाव लड़ने पर दुष्प्रचार कर रही है। ये पार्टियां पहले ही अपनी हार की वजह ढूंढ रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election 2024: हत्या-छेड़छाड़ और दुष्कर्म, चुनाव के पहले चरण के प्रत्याशियों में 36 पर चल रहे हैं मुकदमे