Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JK Police Bharti 2024: जम्मू-कश्मीर में कॉन्स्टेबल के पदों पर चार हजार नौकरियां, उम्मीदवार 30 जुलाई से करें आवेदन

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 02:43 PM (IST)

    पुलिस महकमे में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने गृह विभाग में कॉन्स्टेबल (JK Constable Bharti 2024) के पद पर 30 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के पास वैध ई-मेल और मोबाइल नंबर हो। आवेदन की आखिरी तारीख 29 अगस्त है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने गृह विभाग में कॉन्स्टेबल पद पर निकली भर्तियां

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने गृह विभाग में कॉन्स्टेबल पद के इच्छुक उम्मीदवारों से 30 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन करने बारे दिशा निर्देश जारी किए हैं।

    बोर्ड ने 16 जुलाई को कॉन्स्टेबल के 4002 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया किया था। इसमें आवेदन करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

    29 अगस्त है आवेदन करने की आखिरी तारीख

    उम्मीदवार 30 जुलाई से लेकर 29 अगस्त तक आवेदन फार्म भर सकते हैं। ऑनलाइन फीस इसी अवधि के दौरान ली जाएगी। विद्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों के पास वैध ईमेल और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में सही जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। अगर फीस नहीं भरी गई है, तो आवेदन को मंजूर नहीं किया जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार को किसी तरह की तकनीकी मुश्किल पेश आती है तो वह बोर्ड को मेल भेज सकता है।

    संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए भी करें आवेदन

    वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमिशन ने जम्मू-कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार एक अगस्त से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अंतिम तिथि 21 अगस्त होगी।

    कमिशन की तरफ से जारी की अधिसूचना के तहत कुल 90 सीटों को भरा जाएगा जिसमें जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के जूनियर स्केल के लिए 30 पदों, जम्मू कश्मीर पुलिस गजटेड सेवा के लिए 30 पदों और जम्मू कश्मीर अकाउंट गजटेड सर्विस के लिए 30 पदों को भरा जाएगा। इसमें कुल ओपन मेरिट में 36 सीटें होगी।

    उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि उसके पास जम्मू-कश्मीर का डोमिसाइल हो तथा वह ग्रेजुएट हो। ओपन मेरिट में उम्मीदवार की आयु अधिकतम 32 साल, आरक्षित वर्ग और इन सर्विस उम्मीदवारों के लिए 34 साल और दिव्यांगों के लिए 35 साल है। प्रारंभिक परीक्षा श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, जम्मू ,डोडा और राजौरी में होगी।

    यह भी पढ़ें- Doda Terror Attack: जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने तीन आतंकियों के स्‍केच जारी किए, पता बताने पर 5 लाख का इनाम