Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Doda Terror Attack: जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने तीन आतंकियों के स्‍केच जारी किए, पता बताने पर 5 लाख का इनाम

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 01:30 PM (IST)

    Doda Terror Attack जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने डोडा में तीन आतंकियों के स्‍केच जारी किए हैं। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने आम जनता से इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की है। इसके साथ ही पता बताने वालों को पांच लाख रुपयों का इनाम देने की भी घोषणा की है। साथ ही अधिकारियों के नंबर भी शेयर किए हैं।

    Hero Image
    जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने डोडा हमले के आतंकियों के स्‍केच किए जारी

    जागरण संवाददाता, जम्‍मू। Doda Terror Attack: जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने डोडा में सक्रिय तीन आतंकवादियों के स्‍केच जारी किए हैं। साथ ही उन्‍हें पकड़ने में मदद करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। जानकारी देने वाले की पहचना गुप्‍त रखी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरार बागी इलाके में हुई घटनाओं में शामिल हैं तीनों

    तीनों आतंकी डोडा और डेसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं। वहीं ये आतंकी डेसा के उरार बागी इलाके में हाल की आतंकी घटनाओं में शामिल थे। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने आम जनता से इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की है। लोगों को जानकारी देने के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं।

    इन नंबरों पर दें जानकारी

    • एसएसपी डोडा - 9541904201
    • एसपी मुख्यालय डोडा - 9797649362, 9541904202
    • एसपी ओपीएस डोडा - 9541904203
    • डीवाईएसपी दार डोडा-9541904205
    • डीवाई. एसपी मुख्यालय डोडा- 9541904207
    • एसएचओ पीएस डोडा -9419163516, 9541904211
    • एसएचओ पीएस देसा - 8082383906
    • आईसी पीपी बगला भारत - 7051484314, 9541904249
    • पीसीआर डोडा - 01996233530, 7298923100, 9469365174, 9103317361

    यह भी पढ़ें: Encounter in Kupwara: जम्मू-कश्मीर के मच्छल सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, पाक आतंकी ढेर