Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fight Against Obesity: पीएम मोदी से मिले चैलेंज पर उमर अब्दुल्ला ने जताई खुशी, सीएम ने इन हस्तियों को किया नॉमिनेट

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 12:33 PM (IST)

    Fight Against Obesity प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मोटापे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) को नॉमिनेट किया था। सीएम अब्दुल्ला इस अभियान का हिस्सा बनकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सानिया मिर्जा दीपिका पादुकोण सहित 10 लोगों को नॉमिनेट किया है।

    Hero Image
    उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के कैंपेन का किया समर्थन

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मोटापे के खिलाफ (Fight Against Obesity) जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। उन्होंने इसके लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित 10 लोगों को नॉमिनेट किया है।

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोटापे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में शामिल होने पर खुशी जताई है। साथ ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 10 लोगों को भी नॉमिनेट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर अब्दुल्ला ने इन लोगों को किया नॉमिनेट

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किरण शॉ, सज्जन जिंदल, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, क्रिकेटर इरफान पठान, एनसीपी (शरद गुट) की नेता सुप्रिया सुले, कुलदीप हंदो, तीरंदाज शीतल देवी, इकरा रसूल, पलक बिज्रल को नॉमिनेट किया है।

    उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए मोटापे के खिलाफ अभियान में शामिल होकर बहुत खुश हूं। मोटापे के कारण कई तरह की जीवनशैली से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं जैसे हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह, स्ट्रोक और सांस लेने की समस्याएं, साथ ही चिंता और अवसाद जैसी मानसिक स्वास्थ्य स्थितियां भी होती हैं।

    आज मैं इन 10 लोगों को मोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री के अभियान में शामिल होने के लिए नामित कर रहा हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 10-10 लोगों को नॉमिनेट करें।

    पीएम मोदी ने इन हस्तियों को किया था नॉमिनेट

    प्रधानमंत्री द्वारा नॉमिनेट किए गए लोगों में उमर अब्दुल्ला, आनंद महिंद्रा के अलावा भोजपुरी एक्टर और आजमगढ़ से पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, ओलंपियन मनु भाकर, मीराबाई चानू, साउथ एक्टर मोहनलाल, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि, बॉलीवुड एक्टर आर माधवन, सिंगर श्रेया घोषाल और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Fight Against Obesity: मोटापे के खिलाफ लड़ने के लिए PM मोदी ने बनाई 'स्पेशल टीम', इन 10 लोगों को दिया कठिन चैलेंज

    यह भी पढ़ें- J&k News : 'सेंसर के रूप में कार्य न करें', विधानसभा अध्यक्ष राथर को लेकर आखिर ऐसा क्यों बोलीं पूर्व CM महबूबा मुफ्ती

    comedy show banner
    comedy show banner