Kathua Encounter : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ में बलिदान जवान को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ में पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में बलिदान हुए पुलिसकर्मी जगबीर सिंह को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी डीजीपी नलिन प्रभात और अन्य सीनियर सिविल पुलिस सीआरपीएफ और सेना के अधिकारियों ने भी वीरों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे।

पीटीआई जम्मू,। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शनिवार को कठुआ में पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में बलिदान हुए पुलिसकर्मी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। जिन्होंने अपने तीन सहकर्मियों के साथ अपनी जान की बाजी लगा दी थी।
मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने पुलिस हेडक्वाटर के गुलशन ग्राउंड में सुफैन पुलिस चौकी के हेड कॉन्स्टेबल जगबीर सिंह को श्रद्धांजलि दी। डिप्टी सीएम, सुरिंदर चौधरी, डीजीपी नलिन प्रभात और अन्य सीनियर सिविल पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के अधिकारियों ने वीरों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
यह भी पढ़ें- 'संसद में बता चुका हूं कि...', जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने को लेकर अब क्या बोले अमित शाह?
सुफैन के सुदूर वन्य क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी और पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से सम्बद्ध माने जा रहे 5 आतंकवादी मारे गए थे।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट
इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि जब हम बलविंदर सिंह चिब, जसवंत सिंह और तारिक अहमद को याद करते हैं, जो कठुआ में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपनी जान गंवा बैठे, तो हमें गर्व और दुख दोनों महसूस होते हैं। उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। कर्तव्य की पंक्ति में उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उपराज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा था कि वो जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीर शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। कठुआ मुठभेड़ में कई आतंकियों को हमारे वीरों ने ढेर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले (Kathua Encounter) के सुदूर जंगली इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जैश के 5 आतंकी मारे गए थे। वहीं, चार जवान बलिदान भी हो गए थे और डीएसपी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इनमें एक पैरा कमांडो भी शामिल था। ये सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट के थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।