J&K Budget 2025: 'फ्री राशन, बिजली और सिलेंडर का क्या?' BJP बोली- लोगों से धोखा है उमर सरकार का बजट
जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए उमर सरकार का बजट एक धोखा है ऐसा कहना है बीजेपी का। बीजेपी विधायक दल के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि सरकार ने 98 प्रतिशत लोगों के साथ मजाक किया है। उन्होंने कहा कि उमर सरकार ने सिर्फ अंत्योदय अन्न योजना के दो प्रतिशत से कम लोगों को ही फ्री राशन और फ्री बिजली देने की घोषणा की है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। विधानसभा में विपक्ष व भाजपा विधायक दल के नेता सुनील शर्मा ने उमर सरकार के बजट को जम्मू-कश्मीर के लोगों से धोखा करार दिया है। विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि सरकार ने 98 प्रतिशत लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है।
उन्होंने कहा कि उमर सरकार ने सिर्फ अंत्योदय अन्न योजना के दो प्रतिशत से कम लोगों को फ्री राशन, फ्री 200 यूनिट बिजली देने की घोषणा की है। यह सीधे-सीधे चुनावी वादों से मुकरना है।
सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रदेश में सभी लोगों को भी फ्री राशन, फ्री 12 सिलेंडर व फ्री 200 यूनिट बिजली देने के वादे किए थे। अब सत्ता हासिल करने के बाद पार्टी ने अपनी असलियत दिखा दी है।
'खोखला है उमर सरकार का बजट'
सुनील शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बताना चाहिए कि प्रदेश के उन 98 प्रतिशत निवासियों का क्या होगा, जिन्होंने उनकी सरकार ने फ्री राशन, फ्री सिलेंडर, फ्री बिजली मिलने की उम्मीदें लगा रखी थी। डेढ़ करोड़ की जनसंख्या वाले जम्मू-कश्मीर में सभी लोग ठगे गए हैं।
मोदी सरकार की केंद्र प्रायोजित योजनाएं गिनाते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि अगर उमर सरकार के बजट से केंद्रीय योजनाओं की उपलब्धियां निकाल दी जाएं तो यह बिलकुल खोखला है। उमर सरकार के पास जम्मू-कश्मीर के विकास का कोई खाका नहीं है।
सुनील शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों से किए गए वादों पर उमर सरकार को जवाबदेह बनाएगी। उमर सरकार को इतनी आसानी से लोगों की उम्मीदों को दांव पर नहीं लगाने दिया जाएगा।
'उमर सरकार की कथनी और करनी में अंतर'
वहीं, बिलावर से भाजपा विधायक सतीश शर्मा का कहना है कि बजट से उमर सरकार की कथनी व करनी में अंतर सामने आ गया है। विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि इस सरकार के पास जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि बजट दिशाहीन है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को अपने बजट में पेश किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आने के करीब पांच महीनों के यह सरकार कुछ भी ऐसा नहीं कर पाई है जिसे वह अपना कहकर पेश कर सके।
भाजपा विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी इस बजट में जम्मू-कश्मीर के अधिकतर लोगों को नजर अंदाज किए जाने को जोरशोर से उठाएगी।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: महाराजा हरि सिंह पर टिप्पणी से गर्माया बजट सत्र, उमर अब्दुल्ला बोले- डिप्टी सीएम ने नहीं किया अपमान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।