Jammu: जिनके पास जमीन नहीं, उन्हें घर बनाने के लिए जमीन देगी सरकार, LG मनोज सिन्हा ने की बड़ी घोषणा
उपराज्यपाल ने कहा है कि गरीबों का देश के संसाधनों पर पूरा अधिकार है पहले भूमिहीन लोगों को जमीन देने के लिए कोई प्रावधान नहीं था लेकिन उनकी सरकार ने ऐसे कानूनों को खत्म कर दिया है और अब जिन लोगों के पास जमीन नहीं उन्हें सरकार जमीन उपलब्ध करवाएगी।

अखनूर, संवाद सहयोगी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश के गरीब व भूमिहीन लोगों के लिए बड़ी राहत की घोषणा करते हुए कहा है कि जिन लोगों के पास घर बनाने के लिए जमीन तक नहीं है, उन्हें सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मुफ्त में जमीन भी देगी। उपराज्यपाल ने कहा कि बहुत जल्द इसे लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी।
उपराज्यपाल ने कहा है कि गरीबों का देश के संसाधनों पर पूरा अधिकार है, पहले भूमिहीन लोगों को जमीन देने के लिए कोई प्रावधान नहीं था लेकिन उनकी सरकार ने ऐसे कानूनों को खत्म कर दिया है और अब जिन लोगों के पास जमीन नहीं, उन्हें सरकार जमीन उपलब्ध करवाएगी ताकि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बना सके। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को अखनूर की सीमावर्ती पंचायत गड़खाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मनोज सेना ने बुधवार को सीमावर्ती पंचायत गड़खाल का दौरा किया और पहले जल मिशन के ट्यूबवेल का नींव पत्थर रखा, उसके बाद बच्चों के कबड्डी के खेल, उसके बाद कई विभागों स्टाल लगाए गए थे, उनका निरीक्षण किया। इसके पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सात महीने पहले उन्होंने इस पंचायत का दौरा किया था और उस समय पंचायत के 14 काम उनके समक्ष रखे थे।
आज 12 करोड़ लागत से सारे के सारे काम पूरे हो गए है जिसका श्रेय डीसी जम्मू अवनी लवासा को जाता है। उन्होंने सात महीनों के अंदर इस पंचायत का नक्शा बदल दिया है। मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि सीमावर्ती क्षेत्र में हर रोज नया सवेरा हो, उसी को लेकर उनकी सरकार काम कर रही है। सिन्हा ने कहा कि इस समय दो चीजों पर काम करने की जरूरत है, एक तो नशा मुक्त और दूसरा स्वच्छ भारत मिशन।
इसका पंचायत के लोगों को सरकार का साथ देना होगा। इस समय नशे की समस्या बहुत बड़ी समस्या है इस पर काम करना बहुत जरूरी है। हम इसी पंचायत से नशा मुक्त स्वच्छ भारत से बात मिशन पर काम करेंगे। जम्मू-कश्मीर में बिजली किराया न देने वालों पर प्रहार करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सबसे सस्ती बिजली दी जाती है।
प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 19 हजार करोड़ उधार लेकर बिजली खरीदी है मगर कुछ लोग इसका शुल्क समय पर देते हैं तो कुछ देते ही नहीं। सब का फर्ज बनता है कि बिजली का शुल्क समय पर दें। सिद्दड़ा के मजीन में बने तिरुपति बाला जी मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दो साल पहले बालाजी के मंदिर का नींव पत्थर रखा था, आज मंदिर बनकर तैयार हो गया है। वीरवार को इसका उद्घाटन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।