Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Fire News: लिंक रोड पर दुपट्टा हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, 35 साल पुरानी थी दुकान

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 04:23 PM (IST)

    जम्मू की लिंक रोड पर पुष्पा दुपट्टा हाउस में आग लग गई। शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई गई है। दुकान में रखी फिनिशिंग मशीन और लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए। रवि कुमार की यह दुकान 35 साल पुरानी थी। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है और मुआवजा देने की मांग भी की है।

    Hero Image
    लिंक रोड पर दुपट्टा हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जला

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के लिंक रोड इलाके में स्थित पुष्पा दुपट्टा हाउस में शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट-सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दुकान में दुप्पटों की रंगाई के अलावा ड्राई क्लीनिंग और कपड़ों की फिनशिंग का काम भी होता था। दुकान में कपड़ों की फिनशिंग की मशीन भी लगी थी जिसकी कीमत पांच लाख के करीब बताई जा रही है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे लोगों ने दुकान के भीतर से धुंआ उठते देखा तो उन्होंने दुकान के मालिक रवि कुमार को फोन पर सूचित किया। रवि कुमार जानीपुर में रहते हैं।

    यह सूचना मिलते ही वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ वहां पहुंच गए। उनके पहुंचने से पहले ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच चुकी थी, जिसने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उनकी दुकान में रखे सारे कपड़े, सामान व फिनशिंग मशीन जलकर राख हो चुकी थी। दुकान की यह हालत देख रवि कुमार बेसुध हो गए।

    35 साल पुरानी थी दुकान

    रवि कुमार ने बताया कि वह पिछले पैंतीस वर्ष से इस दुकान को चला रहे हैं। इस दुकान से ही उनके परिवार का गुजर बसर हो रहा था। उन्होंने बताया कि उनके पास शहर भर से दुकानदार अपने कपड़ों की फिनशिंग के लिए भेजते हैं। इसके अलावा लोगों के कपड़े भी उनके पास ड्राई क्लीनिंग और फिनशिंग के लिए आते हैं। इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। इस कारण उनके पास दुकानदारों, लोगों व उनके अपने मिलाकर करीब अठारह से बीस लाख रुपये के कपड़े थे, जो जल गए हैं। वहीं फिनशिंग मशीन भी जल चुकी है और दुकान को जो नुकसान पहुंचा, वह अलग है।

    बिजली के लटकते तारों से आग लगने का अंदेशा

    रवि ने बताया कि वह वीरवार को अपनी दुकान बंद कर गए थे। रोज की तरह उन्होंने एमसीबी भी बंद किए थे लेकिन इसके बाद भी आग कैसे लगी, उन्हें समझ नहीं आ रहा। वहीं स्थानीय लोगों व दुकानदारों का मानना है कि आग बिजली की बाजार में लटक रही तारों के शॉर्ट-सर्किट से लगी है।

    बिजली विभाग इन तारों को ठीक नहीं करवाता और आए दिन बाजार में शॉर्ट-सर्किट होते हैं। यह हादसा सुबह सबेरे हुआ है। अगर यही रात को होता तो कई साथ लगती दुकानें भी जल जाती क्योंकि किसी को पता नहीं चलता। दुकानदारों ने बिजली विभाग को आग का दोषी मानते हुए प्रशासन से पीड़ित दुकानदार को मुआवजा देने की मांग भी की है।

    यह भी पढ़ें- जीरकपुर ज्वेलरी शॉप लूट कांड सात आरोपी गिरफ्तार, बरामद हुए हथियार और गहने