Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: ठेकेदार से मेहनताना मांगा तो कर दिया जानलेवा हमला, गांव का सरपंच है आरोपित; पुलिस ने दर्ज की FIR

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 02:44 PM (IST)

    जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र तावा में मजदूर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। श्रमिक पर हमला करने वाला उसका ठेकेदार है। ठेकेदार ने श्रमिक के 6 लाख रुपये लौटाने हैं और इसी को लेकर उसने श्रमिक पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित हमलावर गांव का सरपंच है।

    Hero Image
    ठेकेदार से मेहनताना मांगा तो कर दिया जानलेवा हमला, गांव का सरपंच है आरोपित; पुलिस ने दर्ज की FIR

    जम्मू, जागरण संवाददाता। Jammu Crime News शहर के बाहरी क्षेत्र घरोटा के तावा, कोट भलवाल इलाके में ठेकेदार से अपने काम का मेहनताना लेने पहुंचे श्रमिक पर ठेकेदार ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले का मुख्य आरोपित ठेकेदार काला खान, घरोटा इलाके में सरपंच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल श्रमिक कालू खान पुत्र गुलाम हसन निवासी तावा, कोट भलवाल ने घरोटा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने हमलावर काला खान पुत्र मोहम्मद सादिक, मोहम्मद सादिक, नजीर अहमद, आसिफ हुसैन और बिल्ला की तलाश शुरू कर दी।

    क्या है पूरा मामला?

    थाने में दर्ज शिकायत में श्रमिक कालू खान ने आरोप लगाया कि वह आरोपित ठेकेदार (सरपंच) काला खान के साथ बीते 15 वर्ष से काम कर रहा है। उसने अब ठेकेदार से छह लाख रुपये का मेहनताना लेना था। जिसे ठेकेदार उसे दे नहीं रहा था। श्रमिक ने घरोटा पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों दलों में समझौता करवाया था कि ठेकेदार उसे प्रति माह दस हजार रुपये किस्त के तौर पर देगा जब तक उसका मेहनताना पूरा नहीं होगा।

    ये भी पढ़ें- मैदान में दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी, 28 सितंबर से होंगे यूटी एथलेटिक्स के मुकाबले

    बीते तीन माह से नहीं दिया एक भी रुपया

    कुछ माह तक ठेकेदार ने उसे किस्त के रुपये दिए। लेकिन बीते तीन माह से दस हजार रुपये की किस्त राशि नहीं दी थी। श्रमिक जब ठेकेदार के घर पर बकाया रुपये लेने के लिए पहुंचा तो ठेकेदार ने अपने परिवार के सदस्यों साथ मिलकर उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    उसे पुलिस कर्मियों ने भलवाल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एसएचओ घरोटा जोगिंदर सिंह चिब ने बताया कि ठेकेदार और श्रमिक दोनों ही आपस में रिश्तेदार हैं। हमलावर वारदात के बाद से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- डेंटल विभाग को भूल गई सरकार, 14 साल से स्वास्थ्य विभाग में नहीं निकला एक भी पद; सैंकड़ों डॉक्टर बेरोजगार