Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदान में दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी, 28 सितंबर से होंगे यूटी एथलेटिक्स के मुकाबले

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 02:29 PM (IST)

    जम्मू यूनिवर्सिटी में 28 सितंबर से जेएंडके यूटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इच्छुक खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण करना होगा। सभी खिलाड़ियों को यह भी कहा है कि अपने आयुवर्ग में ही पंजीकरण करवाएं नहीं तो प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं दिया जाएगा।

    Hero Image
    मैदान में दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जम्मू, जागरण संवाददाता। Jammu Kashmir News 21वीं जेएंडके यूटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के मुकाबले जम्मू यूनिवर्सिटी में 28 सितंबर से होंगे। जम्मू कश्मीर एमेच्योर एथलेटिक्स एसोसिएशन, जेएंडके स्पोटर्स काउंसिल द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान से कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर एमेच्योर एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव शरत चंद्र सिंह ने बताया कि 28 और 29 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ी लड़कों एवं लड़कियों के अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 और ओपन वर्ग में भाग लेंगे।

    ये भी पढ़ें- डेंटल विभाग को भूल गई सरकार, 14 साल से स्वास्थ्य विभाग में नहीं निकला एक भी पद; सैंकड़ों डॉक्टर बेरोजगार

    यहां करना होगा पंजीकरण

    उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए www.jkathletics.daasport.com पर क्लिक कर पंजीकरण करवा सकता है। सभी खिलाड़ियों को सलाह दी जाती है। वे अपने आयुवर्ग में ही भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाएं अन्यथा उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं दिया जाएगा।

    28 सितंबर से शुरू होंगे मुकाबले

    जम्मू यूनिवर्सिटी में 28 सितंबर को सुबह 6 बजे से मुकाबले शुरू होंगे। सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को आयोजनस्थल पर सुबह 5.30 बजे अपने असली आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लेकर पहुंचना अनिवार्य है। खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण की तिथि 26 सितंबर निर्धारित की गई है।

    ये भी पढ़ें- पुंछ में संदिग्ध नार्को तस्कर गिरफ्तार, नशीले पदार्थों की खेप लेने गया था LOC पार; गोली लगने से हुआ घायल

    comedy show banner
    comedy show banner