Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाउ इज द जोश: जम्मू में दिखेगा सेना का पहरा, एयरक्राफ्ट दिखाएंगे हैरान कर देने वाले करतब; हजारों मील का होगा सफर तय

    कारगिल विजय की रजत जयंती के उपलक्ष्य में जम्मू पहुंचा आर्मी एडवेंचर क्लब का माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट उड़ान अभियान मंगलवार को आसमान में करतब दिखाकर युवाओं में जोश भरेगा। ये माइक्रो लाइट विमान लंबी दूरी की क्रास-कंट्री फार्मेशन में उड़ान भर रहे हैं। कमान मुख्यायल में अभियान के सदस्यों ने सेना की उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी से भेंट की थी।

    By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 05 Dec 2023 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    Jammu Latest News: जम्मू में एयर शो के बाद जालंधर होंगे रवाना

    जम्मू, राज्य ब्यूरो। कारगिल विजय की रजत जयंती के उपलक्ष्य में जम्मू पहुंचा आर्मी एडवेंचर क्लब का माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट उड़ान अभियान मंगलवार को आसमान में करतब दिखाकर युवाओं में जोश भरेगा। माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट अभियान का आयोजन देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान में सेना की बाम्बे सैपर्स की ओर से किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के सदस्य जम्मू में एयर शो करने के साथ अभियान के दौरान सीमित फ्लाई पोस्ट करते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ेंगे। अभियान में शामिल चार माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट रविवार को उत्तरी कमान मुख्यालय ऊधमपुर पहुंचे थे। इनमें दो फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट व दो पावर्ड हैंगग्लाइडर शामिल हैं। ये माइक्रो लाइट विमान लंबी दूरी की क्रास-कंट्री फार्मेशन में उड़ान भर रहे हैं। कमान मुख्यायल में अभियान के सदस्यों ने सेना की उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी से भेंट की थी। सोमवार को माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट अभियान में शामिल चार माइक्रो लाइट विमान जम्मू पहुंच गए।

    जम्मू में एयर शो के बाद जालंधर होंगे रवाना

    जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सेना की टीम साहस, सौहार्द और टीम वर्क की भावना का परिचय देते हुए आसमान में गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज, सेना के झंडे व अन्य बैनर फहराएगी। जम्मू में एयरशो के बाद अभियान के सदस्य जालंधर के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि चार चरणों में हो रहे इस अभियान के तहत सेना के माइक्रो लाइट विमान कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 9,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

    37 शहरों से गुजरेंगे अभियान के सदस्य 

    सेना का माइक्रो लाइट उड़ान अभियान पिछले माह 20 नवंबर को मध्य प्रदेश के महू से शुरू हुआ था। अभियान में तीन महिला समेत 11 अधिकारी, चार जेसीओ व 35 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। वे इस दल में पायलट इन कमांड, सह-पायलट व ग्राउंड स्पोर्ट क्रू के रूप में हिस्सा ले रहे हैं। माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट अभियान के सदस्य 37 दिन उड़ान भरकर 37 शहरों से गुजरते हुए चार फरवरी को महू पहुंचेंगे। अभियान के दौरान टीम जम्मू, रामनाथपुरम, कोच्चि, गोवा और पुणे में बड़े पैमाने पर एयरशो करेगी। अभियान का आदर्श वाक्य पर्वत से सागरध्वज है। 

    यह भी पढ़ें- Assembly Election Results 2023: शहरों में और मजबूत हुई भाजपा, गांवों में बढ़ा जनाधार

    यह भी पढ़ें- कर्नाटक के विजयपुरा में बड़ा हादसा, स्टोरेज यूनिट ढहा; अनाज से भरी बोरियों के नीचे फंसे 10 से अधिक मजदूर