Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के विजयपुरा में बड़ा हादसा, स्टोरेज यूनिट ढहा; अनाज से भरी बोरियों के नीचे फंसे 10 से अधिक मजदूर

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 03:18 AM (IST)

    कर्नाटक के विजयपुरा में एक हादसा सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक विजयपुरा में एक गोदाम में स्टोरेज यूनिट ढह जाने से 10 से अधिक श्रमिक अनाज से भरी बोरियों के नीचे फंस गए हैं। विजयपुरा के डिप्टी कमिश्नर टी भूबालन ने बताया कि सभी मजदूर गोदाम में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या लगभग 10 से 12 लोगों के बीच हैं।

    Hero Image
    कर्नाटक के विजयपुरा में बड़ा हादसा, स्टोरेज यूनिट ढहा (फोटो एएनआई)

    एएनआई, विजयपुरा (कर्नाटक)। कर्नाटक के विजयपुरा में एक हादसा सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विजयपुरा में एक गोदाम में स्टोरेज यूनिट ढह जाने से 10 से अधिक श्रमिक अनाज से भरी बोरियों के नीचे फंस गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनाज से भरी बोरियों के नीचे फंसे मजदूर

    विजयपुरा के डिप्टी कमिश्नर टी भूबालन ने बताया कि सभी मजदूर गोदाम में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या लगभग 10 से 12 लोगों के बीच हैं। तीन मजदूरों को पहले ही बचाया जा चुका है, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

    फिलहाल तीनों मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Supreme Court: SC ने जम्मू में नए हाई कोर्ट परिसर के निर्माण का विवरण मांगा, कहा- शिलान्यास के बाद अभी तक वहां एक इंच भी काम नहीं हुआ

    यह भी पढ़ें- Manipur violence: SC ने मणिपुर के विस्थापित 284 विद्यार्थियों को दिए ये तीन विकल्प, कहा- विश्वविद्यालय में कर सकते हैं पढ़ाई