Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: नई एचआर पालिसी के खिलाफ आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, सचिवालय तक मार्च निकालने का लिया था फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 01:09 PM (IST)

    Jammu एचआर पालिसी के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है कि नई नीति के तहत उनकी सेवा साठ वर्ष की गई है। उन वर्कर्स की सेवा समाप्त करने की बात भी कही गई है कि जो लड़कियां अविवाहित हैं और उनकी शादी हो जाती है।

    Hero Image
    अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करतीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता l जागरण फोटो

    जम्मू, जागरण संवाददाता। आंगनबाड़ी वर्कर्स ने नई एचआर पालिसी के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया। भारतीय मजदूर संघ की महासचिव नीलम शर्मा की अगुआई में इन वर्कर्स ने सचिवालय तक मार्च निकालने का फैसला किया था, लेकिन उन्हें प्रेस क्लब से आगे पुलिस ने रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, प्रदर्शन कर रही इन वर्कर्स का कहना था कि नई नीति के तहत उनकी सेवा साठ वर्ष की गई है। उन वर्कर्स की सेवा समाप्त करने की बात भी कही गई है कि जो लड़कियां अविवाहित हैं और उनकी शादी हो जाती है।

    वेतन भी कम दिया जा रहा

    प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना था कि उनको वेतन भी कम दिया जाता है जो दूसरे सभी राज्यों से कम है। इसके अलावा उनकी सेवा समाप्ति के बाद उनके लिए सेवानिवृत्ति योजना भी नहीं बनाई गई।

    हेल्पर को 3 लाख रुपये राहत राशि देने की मांग

    उनकी सेवा पहले 65 वर्ष की आयु तक ली जाती थी, लेकिन अब उसे भी कम कर 60 वर्ष किया जा रहा है। उन्होंने सेवा समाप्ति पर आंगनबाड़ी वर्कर्स को पांच लाख, जबकि हेल्पर को तीन लाख रुपये राहत राशि देने की मांग भी की।

    यह भी पढ़ें-Srinagar Weather: पांच से फिर बदलेगा मौसम वर्षा व हिमपात के आसार, पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बरकरार