Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों में वर्षा शुरू, भारी बर्फबारी के आसार; कई सड़कें बंद

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 10:43 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा शुरू हो गई। मौसम विभाग ने पहली से छह जनवरी तक दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। श्रीनगर और जम्मू में मैदानी क्षेत्रों में दिनभर मौसम शुष्क रहा लेकिन आसमान बादलों से ढका रहा।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में बारिश के बीच भारी बर्फबारी के भी आसार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ ने सक्रिय होते ही अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा शुरू हो गई।

    पूरे आसार हैं कि आज यानी गुरुवार से पहाड़ों पर हल्का हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा शुरू हो जाएगी। वहीं, श्रीनगर और जम्मू में मैदानी क्षेत्रों में दिनभर मौसम शुष्क रहा, लेकिन आसमान बादलों से ढका रहा।

    बर्फबारी और बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी

    कश्मीर में सभी स्थानों पर तापमान लगातार जमाव बिंदू शून्य से नीचे बना हुआ है। जम्मू में भी ठंड व हल्का कोहरा बेहाल कर रही है। अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट होने से दिन में कंपकंपी बढ़ गई है। जम्मू में अधिकतम तापमान 13.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले (13.4 डिग्री) की अपेक्षा हल्का और कम हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में धूप के बाद मौसम ने बदली करवट, स्नोफॉल को लेकर अलर्ट जारी; कई जगहों पर माइनस में पहुंचा तापमान

    प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले सप्ताह बर्फबारी के बाद मौसम के मिजाज शुष्क बने हुए थे, लेकिन सुबह गुलमर्ग समेत सभी ऊपरी इलाकों में बारिश शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी थी। मौसम विभाग ने पहली से छह जनवरी तक कश्मीर में दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है।

    3 जनवरी से शुरू होगा दूसरा विक्षोम

    विभाग के अनुसार, पहला विक्षोभ बुधवार से सक्रिय हुआ है और इसका प्रभाव दो जनवरी दोपहर तक रहेगा। दूसरा विक्षोभ तीन से शुरू होकर छह जनवरी तक रहेगा।

    यह तीवृता में पहले विक्षोभ से ज्यादा मजबूत होगा और इसके प्रभाव के चलते घाटी के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से भारी बर्फबारी की संभावना है। विक्षोभ का सबसे अधिक प्रभाव चार और पांच जनवरी को देखने को मिलेगा।

    पर्यटकों और यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

    छह जनवरी दोपहर बाद से मौसम में सुधार आना शुरू हो जाएगा। दिन में अधिकतर समय सूर्यदेव को बादलों ने घेरे रखा या कोहरे और शीतलहर के चलते धूप का अहसास ही नहीं हुआ। दिनभर लोग धूप का इंतजार करते रहे। जम्मू अधिकतम तापमान 13.0 डिग्री तक लुढ़क गया। जम्मू की रात सबसे गर्म रही और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया।

    आगामी मौसम को देखते हुए पर्यटकों, यात्रियों, ट्रांसपोर्टरों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए योजना बनाएं। घरों से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क ले कर ही निकलें।

    बर्फबारी की वजह से कई सड़कें बंद

    सड़कों पर जमी बर्फ को शीघ्र हटाने और आवश्यक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। जिला प्रशासन श्रीनगर के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र का निरीक्षण किया।

    संबंधित विभागों को बिजली और पानी की आपूर्ति में रुकावटों का समय पर निवारण सुनिश्चित करने के लिए लोगों और मशीनरी को तैयार करने पर जोर दिया गया। बर्फबारी के कारण अभी भी कई सड़कें बंद हैं।

    यह भी पढ़ें- Weather: पूरे उत्तर भारत में प्रचंड शीतलहर, दिल्ली-यूपी में छाया कोहरा; कश्मीर-हिमाचल में आज हिमपात के आसार