Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में अगले सात दिन तक नहीं होगी बारिश, कश्मीर में बर्फबारी के आसार; गुलमर्ग में -9 डिग्री तक गिरा पारा

    Jammu Kashmir Weather जम्मू में अगले सात दिनों तक बारिश की संभावना नहीं हैं लेकिन कश्मीर के कुछ हिस्सों में 12 दिसंबर को हल्की बर्फबारी हो सकती है। कश्मीर में शीत लहर तेज हो गई है और तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे गिर गया है। 21 दिसंबर से चिल्ले कलां शुरू हो रहा है जो 40 दिनों का होता है और इस अवधि में सबसे अधिक ठंड होती है।

    By surinder raina Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 10 Dec 2024 07:21 AM (IST)
    Hero Image
    मुगल रोड पर सोमवार को जमी बर्फ को हटाने में जुटी मशीन (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच अभी भी जम्मू में अगले सात दिनों तक बारिश के आसार नहीं है। हालांकि, जम्मू संभाग के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों व कश्मीर के कुछ हिस्सों में 12 दिसंबर को हल्की बर्फबारी की संभावना है, लेकिन जम्मू के मैदानी इलाकों में लोगों को अभी शुष्क ठंड परेशान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में बुधवार तक मौसम साफ रहेगा। शीतलहर चलेगी। कश्मीर में शीत लहर तेज हो गई है। पारा जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे गिर गया है। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 9.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। यह प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा।

    21 दिसंबर से शुरू हो रहा है चिल्ले कलां

    बता दें कि कश्मीर में चिल्ले कलां 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है। चिल्ले कलां 40 दिनों का होता है और इस अवधि में सबसे अधिक ठंड होती है। सोमवार को श्रीनगर समेत अधिकांश क्षेत्र में पूरे दिन हल्की धूप रही। जम्मू में भी आसमान साफ रहा, लेकिन ठंड बढ़ने लगी है।

    कश्मीर में श्रीनगर समेत तमाम स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे ही रहा। गुलमर्ग में 5-6 इंच बर्फ की चादर बिछी है। घाटी में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बने रहने से डल झील समेत घाटी के अधिकांश जलस्रोत व पानी के नल आंशिक तौर पर जमे रहे।

    मुगल रोड पर बर्फ हटाई गई पर यातायात अभी बंद रखा

    मुगल रोड पर सोमवार शाम तक बर्फ हटा ली गई, लेकिन फिसलन के चलते वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई है। भारी बर्फबारी के कारण यह रविवार दोपहर से बंद था। इस सड़क पर छत्ता पानी पुल से पीर की गली तक बर्फ जमी थी।

    जम्मू-कश्मीर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने सोमवार सुबह बर्फ हटाने का काम शुरू किया जो शाम तक पूरा कर लिया गया। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सुरनकोट फारूक खान ने बताया कि बर्फ हटाने का काम पूरा हो गया है, लेकिन नमक छिड़कने के बावजूद कोहरा जमने से सड़क पर फिसलन है। यदि मौसम ठीक रहा तो मंगलवार को सड़क पर यातायात बहाल हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली में दिखा, गिरा पारा और बढ़ी ठंड; जानिए आज के मौसम का हाल

    पर्यटकों को दी सलाह

    मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने पर्यटकों को कुछ सलाह दी है। विभाग के अनुसार ठंड और पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर बर्फबारी के चलते सावधानी बरतें। वाहनों को ध्यान से चलाएं ताकि फिसलन से बचे रहें। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पर्यटकों व वाहन चालकों को यातायात पुलिस की ओर से जारी चेतावनियों को गंभीरता से लेने की अपील भी की है।

    यह भी पढ़ें- Climate Change: इतिहास का सबसे गर्म साल बनने जा रहा 2024, वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक आपदाओं के लिए किसे बताया जिम्मदेार?